मारीशस के रामदेव धुरंधर को श्रीलाल शुक्ल सम्मान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 15 December 2017

मारीशस के रामदेव धुरंधर को श्रीलाल शुक्ल सम्मान

नई दिल्‍ली। मारीशस के वरिष्ठ कथाकार रामदेव धुरंधर को वर्ष 2017 का श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको सम्मान प्रदान किया जायेगा, यह सम्मान उर्वरक क्षेत्र की प्रमुख सहकारी संस्था इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) प्रति वर्ष प्रदान करती है.

इसके तहत सम्मानित साहित्यकार को प्रतीक चिह्न, प्रशस्ति पत्र तथा 11 लाख रुपये की राशि का चेक प्रदान किया जाता है1 श्री रामदेव धुरंधर को यह सम्मान अगले वर्ष 31 जनवरी को यहां एक समारोह में दिया जाएगा.

श्री देवी प्रसाद त्रिपाठी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने श्री धुरंधर का चयन उनकी साहित्य-साधना और व्यापक साहित्यिक अवदान को ध्यान में रखकर किया है. चयन समिति में वरिष्ठ आलोचक श्री नित्यानन्द तिवारी और श्री मुरली मनोहर प्रसाद सिंह के अतिरिक्त वरिष्ठ कथाकार श्रीमती चंद्रकांता और वरिष्ठ कवि डॉ. दिनेश कुमार शुक्ल शामिल थे.

इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने कहा,“ मारीशस के हिन्दी लेखक के चयन से इस सम्मान को
अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी1 भारतवंशियों की संघर्ष गाथा को मुखरित करने वाले श्री रामदेव धुरंधर का सम्मान भारतीय परंपरा और संस्कृति का भी सम्मान है.”

श्री धुरंधर का चर्चित उपन्यास ‘पथरीला सोना’ छः खंडों में प्रकाशित है

श्री धुरंधर का चर्चित उपन्यास ‘पथरीला सोना’ छः खंडों में प्रकाशित है, इस महाकाव्यात्मक उपन्यास में उन्होंने किसानों-मजदूरों के रूप में भारत से मारीशस आए अपने पूर्वजों की संघर्षमय जीवन-यात्रा का कारुणिक चित्रण किया है.

उन्होंने ‘छोटी मछली-बड़ी मछली’,‘चेहरों का आदमी’,‘बनते-बिगड़ते रिश्ते’, ‘पूछो इस माटी से’ जैसे अन्य उपन्यास भी लिखे हैं1 “विष–मंथन” तथा “जन्म की एक भूल” उनके दो कहानी संग्रह हैं1 इनके अतिरिक्त उनके अनेक व्यंग्य संग्रह और लघु कथा संग्रह भी प्रकाशित हुए हैं.

मूर्धन्य कथाशिल्पी श्रीलाल शुक्ल की स्मृति में यह सम्मान 2011 में शुरू किया गया, यह सम्मान प्रति वर्ष किसी ऐसे हिन्दी लेखक को दिया जाता है जिसकी रचनाओं में ग्रामीण और कृषि जीवन से जुड़ी समस्याओं, आकांक्षाओं और संघर्षों को मुखरित किया गया हो.

अब तक श्री विद्यासागर नौटियाल, श्री शेखर जोशी, श्री संजीव,श्री मिथिलेश्वर, श्री अष्टभुजा शुक्ल एवं श्री कमलाकांत त्रिपाठी को यह श्रीलाल शुक्ल सम्मान प्रदान किया गया है.

-एजेंसी

The post मारीशस के रामदेव धुरंधर को श्रीलाल शुक्ल सम्मान appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad