कुंडली की बजाय शादी से पहले blood टाइप जानना जरूरी है क्योंकि शादी से पहले हम कुंडली के साथ साथ अपने पार्टनर का ब्लड टाइप जानना जरूरी है. इसका सीधा संबंध आपके हाने वाले बच्चे से है. आपको अपने पार्टनर के ABO और Rh ब्लड टाइप के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. जहां ABO का मतलब अलग-अलग ब्लड ग्रुप यानी कि A,B,O और AB से है वहीं Rh एक ऐसा कम्पाउंड है जो आपके रेड ब्लड सेल में मौजूद हो भी सकता है और नहीं भी. जिन लोगों में Rh कम्पाउंड होता है उन्हें Rh पॉजिटिव कहते हैं, जबकि जिनमें नहीं होता है उन्हें Rh नेगेटिव कहा जाता है.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
डॉक्टर गीता प्रकाश के मुताबिक शादी या बच्चा प्लान करने से पहले लड़का-लड़की को चाहिए कि वे अपना Rh चेक करवा लें क्योंकि इससे होने वाले बच्चे में कॉम्पिलिकेशन आ सकते हैं.
डॉक्टर गीता कहती हैं, ‘समस्या खासकर तब बढ़ जाती है जब मां Rh नेगेटिव हो और पिता Rh पॉजिटव. अगर इस तरह का मामला है तो बच्चा Rh पॉजिटिव होगा और इससे ज्यादा ब्लीडिंग और दूसरे तरह की दिक्कतों का अंदेशा रहता है. अगर माता-पिता दोनों नेगेटिव या पॉजिटिव हैं तो कोई परेशानी नहीं आती है. लेकिन अगर मां नेगेटिव है और पिता नहीं है तो ये गंभीर समस्या हो सकती है.’
अगर बच्चा Rh पॉजिटिव पैदा होता है Isoimmunisation का खतरा रहता है. इसके तहत कोख में रहते हुए बच्चे का खून मां के शरीर में पहुंच सकता है. डॉक्टर गीता के मुताबिक, ‘अगर मां का गर्भपात हो जाए तो भी Rh पॉजिटिव खून के संपर्क में आने से प्रेग्नेंसी के बाद भी मां को कई तरह के कॉम्पिलिकेशन का सामना करना पड़ सकता है.’
यह पूछे जाने पर कि Rh नेगेटिव मां और Rh पॉजिटिव पिता के लिए क्या ट्रीटमेंट हो सकता है, डॉक्टर गीता ने कहा, ‘इस केस में एंटी-डी इंजेक्शन दिया जाता है. इस इंजेक्शन की मदद से मां के खून में एंटीबॉडीज बनने पर रोक लगा दी जाती है. इस इंजेक्शन के बाद कपल आराम से फैमिली प्लानिंग कर सकते हैं.’ अगर इसके बावजूद एंटीबॉडीज़ बनती हैं तो होने वाले बच्चे को पीलिया और अनीमिया की शिकायत रहती है.
हालांकि डॉक्टर गीता ये भी कहत हैं कि सभी डॉक्टर हमेशा यही सलाह देते हैं कि जो कपल माता-पिता बनना चाहते हैं उन्हें एक दूसरे के ब्लड टाइप के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए.
HIV/AIDS की जांच
शादी और बच्चे की प्लानिंग से पहले ब्लड टेस्ट कराना इसलिए भी जरूरी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आपका पार्टनर कहीं HIV पॉजिटिव या अन्य यौन रोगों से संक्रमित तो नहीं है. अगर पहले से blood type की जानकारी होगी तो आप इन गंभीर बीमारियों के संपर्क में आने से बच जाएंगे.
The post कुंडली की बजाय शादी से पहले blood टाइप जानना जरूरी appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment