नई दिल्ली। विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी Gautam Adani ने ऑस्ट्रेलिया की खनन सेवा कंपनी डाउनेर के साथ 2.6 अरब डॉलर का एक अनुबंध रद्द कर दिया है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब एक सप्ताह पहले ही क्वींसलैंड सरकार ने विवादित कारमाइकल कोयला खदान के लिए अडाणी को मिलने वाले रियायती ऋण को रोक दिया था।
Gautam Adani ने आज एक बयान में कहा कि वह परियोजना के लिए प्रतिबद्ध है और डाउनेर के साथ अलगाव महज प्रबंधन में किया गया बदलाव है। उसने कहा कि यह कदम खर्च में कटौती के लिए उठाया गया है।
उसने कहा, ‘‘अडाणी और डाउनेर सारे करार रद्द करने को लेकर सहमत हुए हैं। साथ ही डाउनेर 31 मार्च 2018 तक स्थिति के बदलाव में मदद करेगी। अडाणी वाणिज्यिक परियोजना को विकसित करने के प्रति प्रतिबद्ध है और कंपनी उच्च स्तर के मानकों एवं संचालन का भरोसा देती है।’’
रिपोर्ट के अनुसार, यह अलगाव ऐसे समय में हुआ है जब डाउनेर के खिलाफ वाणिज्यिक परियोजना छोडऩे के लिए देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे थे।क्वींसलैंड की सरकार ने इस ऋण को पिछले सप्ताह रोक दिया।
उल्लेखनीय है कि 16.5 अरब डॉलर की विवादित वाणिज्यिक परियोजना में रेल पटरी के निर्माण के लिए Gautam Adani को 90 करोड़ डॉलर का रियायती ऋण मिलने वाला था।
-एजेंसी
The post Gautam Adani ने रद्द किया ऑस्ट्रेलिया की डाउनेर के साथ अनुबंध appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment