भारतीय क्रिकेट टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली जीत में कप्तान के रूप में अहम भूमिका निभाने वाले ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की वनडे रैंकिंग में टॉप फाइव बल्लेबाजों शुमार हो गए हैं. सोमवार को जारी हुई इस ताजा रैंकिंग में रोहित को पांचवां स्थान हासिल हुआ है.
रोहित 816 अंक हासिल करने के साथ दो स्थान ऊपर उठते हुए वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांचवां स्थान प्राप्त किया. उनकी कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया.
एजेंसी के मुताबिक ICC की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में यह रोहित का सबसे बड़ा मुकाम नहीं हैं. उन्होंने इस साल फरवरी में इसी रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया था. यह उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी रैंकिंग है.
श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले गए दूसरे वनडे मैच में रोहित ने 203 रनों की नाबाद दोहरी शतकीय पारी खेली थी. इस सीरीज में रोहित के साथ सलामी बल्लेबाजी जोड़ी में शामिल शिखर धवन को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार मिला. वह भी ICC वनडे रैंकिंग में 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
भारतीय गेंदबाजों की बात की जाए तो स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल 23 स्थानों की छलांग लगाते हुए वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं चाइनामैन कुलदीप यादव भी 16 स्थानों की छलांग लगाकर अपने करियर की सर्वोच्च रैंकिंग 56वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या 10 स्थान ऊपर उठते हुए करियर में सबसे अच्छी रैंकिंग 45वें स्थान पर पहुंच गए हैं. श्रीलंका के बल्लेबाज उपुल थरंगा ने वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में 15 स्थानों की छलांग लगाकर 36वां स्थान हासिल किया है, वहीं निरोशन डिकवेला उनसे एक कदम पीछे 37वें स्थान पर हैं.
तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल 14 स्थानों की छलांग लगाकर 22वें स्थान पर और एंजेलो मैथ्यूज नौ स्थान आगे बढ़ते हुए 45वें स्थान पर पहुंच गए हैं. ICC की वनडे टीम रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दक्षिण अफ्रीका पहले स्थान पर बरकरार है.
भारत अगर श्रीलंका को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से मात देता, तो वह इस रैंकिग में दक्षिण अफ्रीका को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर सकता था. इस रैंकिंग में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से पांच अंक पीछे दूसरे स्थान पर है.
-एजेंसी
The post ICC की वनडे रैंकिंग में टॉप फाइव रैंक हासिल की रोहित शर्मा ने appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment