LokSabha की पहली महिला महासचिव बनीं स्‍नेहलता श्रीवास्‍तव | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 15 December 2017

LokSabha की पहली महिला महासचिव बनीं स्‍नेहलता श्रीवास्‍तव

नई दिल्‍ली। स्नेहलता की नियुक्त के संबंध में LokSabha सचिवालय द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई थी और उन्‍होंने एक दिसंबर को पदभार संभाल लिया था.

शुक्रवार से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा महासचिव सुमित्रा महाजन ने देश की पहली महिला लोकसभा महासचिव स्‍नेहलता श्रीवास्‍तव का परिचय संसद सदस्‍यों से कराया. स्‍नेहलता देश की पहली महिला हैं, जिन्‍हें लोकसभा महासचिव बनने का गौरव प्राप्‍त हुआ है. वह 30 नवंबर 2018 तक इस पद पर अपनी सेवाएं देंगी.

इससे पहले स्नेहलता की नियुक्त के संबंध में लोकसभा सचिवालय द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई थी और उन्‍होंने एक दिसंबर को पदभार संभाल लिया था.

उनका कार्यकाल 30 नवंबर 2018 तक होगा. उन्‍होंने अनूप मिश्रा के इस पद को छोड़ने के एक दिन बाद यह पदभार ग्रहण किया. मिश्रा का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो हुआ था.

आपको बता दें कि लोकसभा के इतिहास में ऐसा पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोई महिला महासचिव बनी हों. उनसे पहले रमा देवी राज्यसभा की पहली महिला जनरल सेक्रेटरी थीं.

1982 बैच की मध्य प्रदेश काडर की स्नेहलता श्रीवास्तव केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस में सेक्रेटरी पद से रिटायर हुई हैं.इससे पहले वह केंद्र सरकार में वित्त मंत्रालय व नाबार्ड जैसी जगहों पर काम कर चुकी हैं.

LokSabha में सभी सदस्‍योों ने उनका स्‍‍‍‍‍‍वागत किया ।

-एजेंसी

The post LokSabha की पहली महिला महासचिव बनीं स्‍नेहलता श्रीवास्‍तव appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad