
पाकिस्तान में कुलभूषण यादव से मुलाकात के बाद उनकी पत्नी चेतांकुला और मां अवंती से पाकिस्तानी मीडिया ने बदसलूकी की। PAK मीडिया ने ही रिपोर्टर्स के बुरे बर्ताव पर एतराज जताया। द डॉन न्यूज पेपर से जुड़े हसन बिलाल जैदी ने ट्िवटर पर लिखा, "रिपोर्टर्स दोनों महिलाओं पर तंज कस रहे थे और नारेबाजी कर रहे थे। उन्होंने इन महिलाओं को कातिल से जोड़ा। फॉरेन मिनिस्ट्री ने रिपोर्टर्स को शुक्रिया में कहा- जॉब वेलडन। जर्नलिस्ट ने उस दिन बेहद खराब व्यवहार किया।' बता दें कि सोमवार को जाधव की मां और पत्नी की मुलाकात 47 मिनट तक चली थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment