सात हजार करोड़ की ठगी के आरोप में PCL के आधा दर्जन निदेशकों पर केस दर्ज | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 13 December 2017

सात हजार करोड़ की ठगी के आरोप में PCL के आधा दर्जन निदेशकों पर केस दर्ज

मुंबई। इकनॉमिक ऑफेंसेज विंग ने पैनकार्ड क्‍लब्‍स PCL के आधा दर्जन निदेशकों पर केस दर्ज किया है। यह मामला कथित तौर पर 50 लाख से ज्यादा निवेशकों के करीब 7,035 करोड़ रुपये ठगने का है।
मुंबई की संभवतः सबसे बड़ी इस धोखाधड़ी के मामले में इकनॉमिक ऑफेंसेज विंग (ईओडब्ल्यू) ने पैनकार्ड क्लब्स PCL केस की जांच का जिम्मा अपने हाथ में ले लिया है।
इससे पहले बाजार नियामक संस्था सिक्यॉरिटीज ऐंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने PCL को अपनी प्रॉपर्टीज नहीं बेचने का निर्देश दिया था। इसने PCL की संपत्तियां बेचकर निवेशकों के पैसे लौटाने के मकसद से बिक्री प्रक्रिया अपनाने के लिए रिटायर्ड जज आर एम लोढ़ा को नियुक्त किया था।
इकनॉमिक ऑफेंसेज विंग के ऑफिसर ने कहा कि एजेंसी ने इंडियन पीनल कोड (आईपीसी) के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। साथ ही, PCL और इसके छह डायरेक्टरों के खिलाफ महाराष्ट्र प्रॉटेक्शन ऑफ इंट्रेस्ट ऑफ डिपॉजिटर्स (एमपीआईडी) की धाराएं भी लगाई गई हैं।
51 लाख लोगों को ऐसे लगाया चूना
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘प्रभादेवी स्थित उनका हेड ऑफिस अब बंद कर दिया गया है।’ दादर निवासी नरेंद्र वातौकर ने 10 दिसंबर को PCL के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। एक अधिकारी ने बताया, ‘PCL होटल में ठहरने की एक स्कीम लाया था। वह लोगों को मेंबरशिप देकर निवेश करने को कहता था। इसके लिए वह इन होटलों में हॉलिडे पैकेज ऑफर कर रहा था।’
नहीं ली थी सेबी की अनुमति
जिन निवेशकों से बंपर रिटर्न्स के वादे किए गए थे, उन्हें हॉलिडे पैकेज नहीं मिले। ऐसे में एक इन्वेस्टर ने सेबी से शिकायत कर दी और मामले की जांच शुरू हो गई। जांच में पता चला कि कंपनी सामूहिक निवेश योजना (सीआईएस) चला रही थी जिसके लिए सेबी से अप्रूवल लेना जरूरी था लेकिन डायरेक्टर्स ने अनुमति नहीं ली थी। जांच में खुलासा हुआ कि महज 1 प्रतिशत निवेशकों को ही वादे के अनुसार होटल स्टे की सुविधा दी गई थी।
अटैच हुईं कंपनी की प्रॉपर्टीज
सेबी ने पहले कंपनी पर पाबंदी लगा दी और उसे बिजनेस बंद करने को कहा। सेबी ने कंपनी से कहा कि वह अब किसी से पैसे नहीं ले सकती है और उसे तीन महीने के अंदर निवेशकों के पैसे हर हाल में लौटाने होंगे। सेबी ने उसे अपनी एक भी प्रॉपर्टी बेचने से भी रोक दिया। PCL ने सेबी के इस आदेश को सिक्यॉरिटीज अपेलट ट्राइब्यूनल (एसएटी) में चुनौती दी लेकिन एसएटी ने भी सेबी के आदेश पर मुहर लगा दिया।
PCL में देश के विभिन्न हिस्से से लोगों ने निवेश किया है और इनमें ज्यादातर मध्यवर्गीय परिवारों से हैं। कंपनी निवेशकों के 7,000 करोड़ रुपये लौटाने के सेबी के निर्देशों का पालन करने में असफल रही जिसके बाद उसकी प्रॉपर्टीज अटैच करने का सिलसिला शुरू हो गया। PCL की 34 संपत्तियों की कुर्की सेबी कर चुकी है। साथ ही उसने कंपनी के 250 से ज्यादा बैंक खाते फ्रीज कर दिए। कुर्क की गई संपत्तियों में देशभर के लैंड पार्सल्स, रिजॉर्ट्स, बिल्डिंग्स और ऑफिस स्पेस शामिल हैं।
इकनॉमिक ऑफेंसेज विंग के हाथ में केस
इकनॉमिक ऑफेंसेज विंग के एक अधिकारी ने बताया, ‘एक निवेशक दादर पुलिस स्टेशन में 40,000 रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। उसके अलावा 82 अन्य निवेशकों ने इकनॉमिक ऑफेंसेज विंग से संपर्क कर पीसीएल के खिलाफ ऐसी ही शिकायतें कीं। सेबी अधिकारियों ने इकनॉमिक ऑफेंसेज विंग को कहा कि पीसीएल ने 51 लाख निवेशकों से 7,035 करोड़ रुपये जुटाए हैं। हमने पुलिस स्टेशन से जांच की जिम्मेदारी ले ली है और केस से संबंधित दस्तावेज जुटाने जा रहे हैं। साथ ही, पीड़ितों के बयान भी लिए जाएंगे।’
-एजेंसी

The post सात हजार करोड़ की ठगी के आरोप में PCL के आधा दर्जन निदेशकों पर केस दर्ज appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad