नई दिल्ली। कांग्रेस की कमान संभालते ही राहुल गांधी ने आज शाम सभी कांग्रेस सांसदों, पार्टी पदाधिकारियों, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं और कांग्रेस विधायक दल के नेताओं को डिनर पर बुलाया है। अध्यक्ष बनने के बाद राहुल पहली बार सभी पार्टी नेताओं से इस तरह मुलाकात करेंगे। अध्यक्ष बनते ही राहुल गांधी अपनी टीम बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली के अशोका होटल में यह आयोजन पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के सम्मान में किया जा रहा है, लेकिन माना यह भी जा रहा है कि ‘टीम RG’ की बुनियाद रखे जाने की शुरुआत यहीं से हो जाएगी, जिसका मुख्य लक्ष्य 2019 का लोकसभा चुनाव होगा।
राहुल ने शनिवार को ही कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाला है। अध्यक्ष के तौर पर दिए अपने पहले भाषण में ही उन्होंने संकेत दे दिए थे कि वह किस तरह की टीम बनाने वाले हैं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा था कि वह ग्रैंड ओल्ड पार्टी कही जाने वाली कांग्रेस को ‘ग्रैंड यंग ओल्ड पार्टी’ बनाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने युवाओं से पार्टी से जुड़ने का आह्वान भी किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी टीम में युवाओं को तरजीह मिल सकती है।
गौरतलब है कि 2014 के चुनाव में युवाओं के अभूतपूर्व समर्थन से ही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई थी। ऐसे में कांग्रेस भी अब युवाओं पर फोकस करना चाहती है।
हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि युवाओं को तवज्जो का मतलब यह नहीं कि राहुल अनुभवी और बुजुर्ग नेताओं की अनदेखी करेंगे। वह बुजुर्ग नेताओं को भी अपनी टीम का हिस्सा बनाए रखने के पक्ष में हैं। जिस तरह से कांग्रेस मुख्यालय में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मंच पर मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, मोतीलाल वोरा, मधुसूदन मिस्त्री और जनार्दन द्विवेदी जैसे बुजुर्ग नेताओं को बैठाया गया, वह इसी बात का संकेत माना जा रहा है।
कांग्रेस की राजनीति पर नजर रखने वाले जानकार मानते हैं कि राहुल अपनी टीम में बदलाव तो करेंगे पर ये बदलाव एकाएक देखने को नहीं मिलेंगे, इसमें थोड़ा समय लग सकता है। इसके अलावा राहुल को देशभर में पार्टी संगठन में भी बदलाव करना है। मोदी और शाह के दौर वाली बीजेपी से टक्कर लेने के लिए यह बदलाव बेहद जरूरी माना जा रहा है। राहुल ने रविवार को अपने संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया था कि उनकी बात सुनी जाएगी और वह पार्टी को अपने परिवार की तरह रखेंगे।
अध्यक्ष बनने के बाद राहुल ने ट्वीट कर कहा था, ‘मैं चाहता हूं कि कांग्रेस भारत के लोगों, हमारे महान देश के सभी हिस्सों, सभी धर्मों, सभी जातियों, सभी उम्र और लिंग के बीच संवाद का एक माध्यम बने।’
-एजेंसी
The post ‘टीम RG’की बुनियाद रखने को कांग्रेस ने रखी डिनर पार्टी appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment