
हिंदू धर्म में शादी करने वाली एक पारसी महिला को आखिरकार अपने पवित्र धर्मस्थल ‘फायर टेंपल’ और ‘टॉवर ऑफ साइलेंस’ में जाने की परमिशन मिल गई। वलसाड पारसी पंचायत की तरफ से गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में अंडरटेकिंग दाखिल कर कहा गया कि वो पिटीशनर गुलरोख गुप्ता को फायर टेंपल और टावर ऑफ साइलेंस में एंट्री देगा। दरअसल फायर टेंपल और टावर ऑफ साइलेंस पारसियों के धर्मस्थल हैं। टावर ऑफ साइलेंस में पारसियों का अंतिम संस्कार किया जाता है। इस धर्मस्थल पर दूसरे धर्म के लोगों की एंट्री बैन होती है, जिसके चलते दूसरे धर्म में शादी करने वाले पारसियों को भी यहां नहीं जाने दिया जाता। इसी के विरोध में पारसी महिला गुलरोख गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर टेंपल में जाने की मांग की थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment