नई दिल्ली। भाजपा की जीत से बाजार में तेजी जारी, Sensex 143 अंक मजबूत हुुुआ। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत से आज शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजार उत्साहित रहा।
Sensex 143 अंक की छलांग लगाकर अपने सर्वोच्च स्तर के करीब पहुंच गया। अमेरिका में कर सुधारों की प्रक्रिया आगे बढ़ने की उम्मीद से एशियाई बाजार भी सकारात्मक रहे।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 143.22 अंक यानी 0.42 प्रतिशत मजबूत होकर 33,744.90 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स पिछले तीन कारोबारी दिवस में 548.64 अंक की बढ़त में रहा है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 39.45 अंक यानी 0.37 प्रतिशत चढ़कर 10,428.20 अंक पर पहुंच गया।
विश्लेषकों के अनुसार, गुजरात में भाजपा के लगातार छठी बार सत्ता में आने और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बेदखल करने से निवेशकों में उत्साह रहा।
बीएसई के सभी समूहों में तेजी रही। ऑटो और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों में 1.22 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गयी।
Sensex की कंपनियों में टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, बजाज ऑटो और मारुति सुजुकी के शेयर 1.549 प्रतिशत तक की बढ़त में रहे।
-एजेंसी
The post भाजपा की जीत से बाजार में तेजी जारी, Sensex 143 अंक मजबूत appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment