बालासोर। भारत ने स्वदेशी supersonic इंटरसेप्टर मिसाइल आड का किया सफल परीक्षण। सुपर पावर बनने की दिशा में और एक कदम बढ़ाते हुए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेशी तकनीक से विकसित एडवांस एरिया डिफेंस (AAD) खोजी मिसाइल का आज ओडिशा तट पर स्थित अब्दुल कलाम द्वीप से सफलता परीक्षण किया।
खोजी मिसाइलों का परीक्षण कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने और नष्ट करने के लिए किया जाता है।
इन मिसाइलों का इस्तेमाल कम ऊंचाई में किसी भी आने वाली बैलिस्टिक मिसाइल को नष्ट करने में किया जा सकता है।
भारत ने स्वदेश-निर्मित एडवांस्ड एयर डिफेंस (एएडी) सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का ओडिशा में गरुवार को सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल बेहद कम ऊंचाई से आने वाली किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल को बीच में ही मार गिराने में सक्षम है।
इस वर्ष किया गया यह तीसरा सुपरसोनिक इंटरसेप्टर परीक्षण है, जिसमें सामने से आ रही बैलिस्टिक मिसाइल को धरती के वातावरण के 30 किलोमीटर की ऊंचाई के दायरे में सफलतापूर्वक निशाना बनाकर उसे नष्ट किया गया है। परीक्षण के बाद रक्षा सूत्रों ने कहा कि, ”यह एक सीधा निशाना था और यह बड़ी सफलता है।
इससे पहले 11 फरवरी और 1 मार्च 2017 को दो परीक्षण किये जा चुके हैं।
ये बहुस्तरीय बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली का हिस्सा हैं। सूत्रों ने कहा, ”परीक्षण उड़ान के दौरान इंटरसेप्टर के विभिन्न मानकों के सत्यापन के लिए किया गया और सभी सफल रहे।
चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) के प्रक्षेपण परिसर तीन से टारगेट मिसाइल-पृथ्वी मिसाइल दागी गई।
सूत्रों ने बताया कि 7.5 मीटर लंबी एकल चरण ठोस रॉकेट प्रणोदन निर्देशित यह मिसाइल हाई-टेक कंप्यूटर और इलेक्ट्रो-मेकैनिकल एक्टीवेटर वाली दिशा निर्देशन प्रणाली से लैस है।
इस मिसाइल का अपना खुद का मोबाइल लांचर है और यह दुश्मन supersonic मिसाइल को निशाना बनाने के लिए सुरक्षित डेटा लिंक, आधुनिक राडार और अन्य तकनीकी एवं प्रौद्योगिकी विशिष्टताओं से युक्त है।
-एजेंसी
The post भारत ने स्वदेशी supersonic इंटरसेप्टर मिसाइल आड का किया सफल परीक्षण appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:
Post a Comment