लॉस एंजिलिस। वैज्ञानिकों के अनुसार मानव touch अणुओं की एक परत का भी फर्क महसूस करने के लिए संवेदनशील है।
हम रोजाना पेश होने वाले कांच, धातु, लकड़ी और प्लास्टिक जैसी विभिन्न धातुओं की अलग-अलग सतहों में आसानी से फर्क महसूस कर लेते हैं, क्योंकि इनकी बनावट और तंतु-विन्यास अलग-अलग हैं।
बहरहाल, शोधकर्ता इस बात का पता लगाना चाहते थे कि अगर अणुओं की ऊपरी परत बदलाव किए जाने पर भी मानव इस फर्क का महसूस कर पाएंगे।
कैलिफोर्निया सैन डिएगो यूनिवर्सिटी ’ के एक प्राध्यापक डैरन लिपॉमी ने कहा, ‘‘मानव में पाई गई अभी तक की यह सबसे बड़ी स्पर्श संवेदनशीलता है।’’
विश्वविद्यालय के वी एस रामचंद्रन ने कहा, ‘‘स्पर्श संवेदनओं की कृत्रिम एवं तीव्र संवेदनशीलता की विभिन्न श्रेणियों को दर्शाने वाला यह पहला अध्ययन है। यह स्पर्शजन्य मनो-भौतिकी के प्रति बिल्कुल नए रुख के लिए एक नए मार्गप्रशस्त करता है।’’
-एजेंसी
The post बारीक से बारीक फर्क भी महसूस कर सकता है मानव touch appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment