पाकिस्तान एंगल पर कुमार विश्वास का tweet- देश के दुश्मनों के साथ साजिश दुर्भाग्यपूर्ण | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 11 December 2017

पाकिस्तान एंगल पर कुमार विश्वास का tweet- देश के दुश्मनों के साथ साजिश दुर्भाग्यपूर्ण

नई दिल्‍ली। आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास ने tweet कर गुजरात चुनाव में पाकिस्‍तान मुद्दे की एंट्री होने पर कहा कि विपक्षी नेताओं का दुश्मन देशों के राजनयिकों के साथ मिलकर षड़यंत्र रचना देश के लिए खतरनाक है, लेकिन इससे भी बड़ी दुख की बात है कि ऐसे लोगों को दंडित करने की बजाए सत्ता में बैठी पार्टी इसका इस्तेामल वोट पाने के लिए कर रही हैं। कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, ‘अगर विपक्षी नेता दुश्मन देशों के राजनयिकों से मिल कर षड्यंत्र कर रहे थे तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार में बैठे लोग उन्हें पकड़कर दंडित करने की बजाय चुनावों में इस आशंकित देशद्रोह को वोट माँगने की अपील कर के भुना रहे हैं ये उससे भी ज़्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है। क्या होगा देश का?’

गाौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में पाकिस्तानी एंगल ने राजनीतिक गलियारों में सनसनी मचा दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार (10 दिसंबर) को गुजरात में प्रचार के दौरान पूछा था कि आखिर पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ अरशद रफीक कांग्रेस नेता अहमद पटेल को गुजरात का सीएम क्यों बनाना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया है और इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

बता दें कि गुजरात चुनाव में पाकिस्तानी एंगल तब जुड़ा जब मीडिया में खबर आई कि 6 दिसंबर को कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर के दिल्‍ली आवास पर एक डिनर का आयोजन किया गया। इस डिनर में पाकिस्‍तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक, अय्यर द्वारा दिए गए डिनर में शामिल हुए लोगों में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व सेना प्रमुख दीपक कपूर, पूर्व विदेश मंत्री के. नटवर सिंह शामिल हुए। इसके अलावा पूर्व राजनयिकों में सलमान हैदर, टीसीए राघवन, शरत सभरवाल, के. शंकर बाजपेई और चिन्‍मय घरेखान भी डिनर में मौजूद रहे।

बीजेपी ने इस डिनर की सीक्रेसी और टाइमिंग पर सवाल उठाए। पीएम ने इसका जिक्र अपने चुनाव प्रचार में किया। इधर मामले में पाकिस्तान ने सोमवार (12 दिसंबर) को सफाई दी। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत द्वारा गुजरात चुनाव में दखलंदाजी के लगाये जा रहे आरोप एकदम गलत हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता फैजल मोहम्मद ने ट्वीट किया “भारत को अपने चुनावी बहस में पाकिस्तान को बीच में नहीं घसीटना चाहिए। उन्हें अपने दम पर जीत हासिल करनी चाहिए, बजाए इसके कि वे मनगढ़ंत षड़यंत्र रचें जो कि पूरी तरह से निराधार और गैरजिम्मेदार है।”

कुमार विश्वास ने एक और tweet कर कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण ही है कि गुजरात में पक्ष-विपक्ष के मुद्दाहीन चुनाव-प्रचार ने दो कौड़ी के पाकिस्तान तक को ये औकात दे दी,कि वो करोड़ों भारतियों की अस्मिता के प्रतीक हमारे लोकतंत्र का मज़ाक़ उड़ा पा रहा है.-एजेंसी

The post पाकिस्तान एंगल पर कुमार विश्वास का tweet- देश के दुश्मनों के साथ साजिश दुर्भाग्यपूर्ण appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad