प्रभारी मंत्री डा0 रीता बाहुगुणा जोशी ने की समीक्षा बैठक | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 12 January 2018

प्रभारी मंत्री डा0 रीता बाहुगुणा जोशी ने की समीक्षा बैठक

सीतापुर। विकास कार्याे की समीक्षा बैठक करने आयी जनपद की प्रभारी मंत्री डा0 रीता बाहुगुणा जोशी ने बैठक शुरूवात होने से जिला प्रशासन पर अपना क्रोध दिखाते हुये अपनी लाचारी को बया कर दिया उन्होने कहा की जिलाप्रशासन सहित जिलाप्रशासन के अधिकारी मेरा व मेरे द्वारा लिखे गये पत्रों का जवाब नही देते तो हमारे जनप्रतिनिधियों व जनता के साथ कैसा व्यवहार करते होगे।

इसके बाद उन्होने अपने मुख्यमंत्री के निर्देशों को जनपद के अधिकारियों से अवगत कराते हुये कहा कि जनप्रतिनिधियों के पत्रों को जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ले और उन्हें कार्यवाही से अवगत कराये। सीतापुर उन्होंने कहा कि स्थानीय नगर निकाय के चुनाव के कारण काफी विलम्ब से समीक्षा बैठक हो रही है। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी जनप्रतिनिधियों को अब तक हुयी प्रगति की रिपोर्ट तथा कार्ययोजना की प्रति उपलब्ध करा दी जाये ताकि क्षेत्र भ्रमण के समय सांसद, विधायक उस योजना से संबंधित किये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर सकें। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री का ऐसा निर्देश है।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 हेतु वार्षिक कार्ययोजना में एक लाख शौचालय निर्माण का लक्ष्य प्रस्तावित है तथा जनपद में कुल 1601 ग्राम पंचायतों में से 636 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त किया जाना प्रस्तावित है। विधायक सेवता ज्ञान तिवारी ने कहा कि जिन शौचालयों को बता रहे है की बन गये हैं। उनको जिला पंचायत राज अधिकारी देखने गये हैं की नही। उन्होंने कहा कि विधान सभावार सभी विधायकों व सांसदों को जो लक्ष्य निर्धारित है, उसकी कापी उपलब्ध करा दें।

उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने कहा है कि देवालय से पहले शौचालय बनायें। उन्होंने कहा कि गांव में कहीं-कहीं शौचालय में कन्डे भरे हुये हैं उन शौचालयों का प्रयोग नही हो रहा है, जागरूकता की कमी है। लोगों को जागरूक किया जाये। मंत्री ने कहा कि अगले महीनें से आपका अधिकारी विधायक के साथ विकास खण्ड में चलाये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। उन्होंने शौचालय जो बने हैं उनकी जीओ टैगिंग न होने पर नाराजगी व्यक्त की और इसमें तेजी लाने के निर्देश दिये। सभी जनप्रतिनिधियों ने सफाई कर्मचारियों की शिकायत की, की एडीओ पंचायत मनमाने तरीके से उनकी उपस्थिति लगाकर उनका वेतन निकलवा रहे हैं

, इन्हें प्रधान के अधीन किया जाये तथा प्रधान ही के वहां उपस्थिति पंजिका रखी जाये ताकि प्रत्येक दिन यह ग्रामसभा पहुंचकर यह सफाई का कार्य करें। मंत्री जी ने कहा कि मैं एक महीने का समय देती हूं, एक महीने के अन्दर इसमें सुधार दिखना चाहिये और सभी सफाई कर्मियों को अपनी ड्यूटी पर आना चाहिये। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद का भ्रमण कर स्थिति को सुधारें। इस अवसर पर धान खरीद की भी समीक्षा की गयी। मंत्री ने कहा कि जो धान खरीद में जो शिकायतें आ रही हैं उनको दूर किया जाये और सीधे किसानों से ही धान खरीदा जाये। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की समीक्षा करते हुये कहा कि 4255 गांव में विद्युतीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, कितने गांवों का अभी तक विद्युतीकरण कर लिया गया है।

अधिशासी अभियन्ता विद्युत ने बताया कि 2994 गांवों का विद्युतीकरण कर दिया गया है और कनेक्शन निर्गत कर दिये गये हैं। विधायकगणों ने कहा कि जो हमारे गांव के सड़कों के चैराहे हैं उसको आप लोग नहीं शामिल कर रहे हैं, उसे भी सौभाग्य योजना में शामिल करें क्योंकि वह भी उस गांव का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि सौभाग्य का डीपीआर बनने से पहले जनप्रतिनिधियों से मिल लें ताकि कोई गांव छूटनें न पाये। सांसद रेखा वर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र जो बन रहे हैं, शिकायत आ रही है की उसमें पीला ईंटा लग रहा है। प्रभारी मंत्री को डीसी मनरेगा ने बताया कि पीडब्लुडी अधिशासी अभियन्ता नोडल अधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि जांच चल रही है।

मंत्री ने कहा कि आप जांच कर लें इसके बाद हम भी जांच करेंगे। प्रभारी मंत्री ने पूछा कि इस समय कितने घण्टे बिजली दी जा रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना की भी समीक्षा की गयी। समीक्षा में परियोजना निदेशक डीआरडीए ने बताया कि वर्ष 2016-17 व वर्ष 2017-18 में 70958 का लक्ष्य निर्धारित था जिसके सापेक्ष 70217 की प्रथम किस्त निर्गत की जा चुकी है तथा 62000 प्रधानमंत्री आवासों को दूसरी किस्त भी निर्गत की गयी है। 48प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास में गड़बड़ी करने वालों के कुल 22 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करा चुके हैं तथा इसमें 8 कर्मचारियों को निलम्बित किया जा चुका है। विधायक सेवता ने कहा कि जो एफआईआर हुयी हैं उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये।

उन्होंने बताया कि 35 प्रधानों के खिलाफ कार्यवाही की गयी है, उनके वित्तीय अधिकार सीज कर दिये गये हैं। इस अवसर पर विधायक सेवता ने कहा कि मुख्यमंत्री से बात हुयी है बाढ़ पीड़ितों के लिये 5000हजार मकान बनाने के लिये शासन में फाईल चल रही है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अस्पतालों में डाॅक्टरों और नर्सों की कमी है। जनपद में ट्रामा सेन्टर की बिल्डिंग बनकर तैयार है लेकिन अभी तक स्टाॅफ की नियुक्ति नही हुयी है तथा स्टूमेंट नही हैं। प्रभारी मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शासन में तुरन्त डिमान्ड भेजने के निर्देश दिये। पूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि यदि जनप्रतिनिधिगण गोदामों और दुकानों का निरीक्षण करना शुरू कर दें तो इसमें काफी सुधार आ सकता है।

इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रभारी मंत्री से खाद्यान्न एजेन्सी बदलने के लिये कहा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही खाद्यान्न एजेन्सी को बदलवा दिया जायेगा। प्रभारी मंत्री ने माध्यमिक शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा की समीक्षा के दौरान कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में स्वेटर बंटने की क्या स्थिति है इसका भी जायजा लिया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि विद्यालयों में हर चीज की चेकिंग होती है लेकिन बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता की चेकिंग नही होती है। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मेरे और मेरे एसडीआई द्वारा बराबर प्राथमिक स्कूलों की शैक्षणिक और सभी चीजों की जांच की जा रही है। उन्होंने मनरेगा की रोजगार गारण्टी योजना की भी समीक्षा की। इस अवसर पर डीसी मनरेगा ने बताया कि जो लक्ष्य निर्धारित था उसको प्राप्त कर लिया गया है।

इस अवसर पर सिंचाई विभाग की भी समीक्षा की गयी। अधिशासी अभियन्ता सिंचाई ने बताया कि 237 किमी0 नहरों की सफाई की गयी और उन्होंने बताया कि 1411 हैण्डपम्पों की रिबोरिंग की गयी है। अधिशासी अभियन्ता ने कहा कि विधानसभावार रिबोरिंग की लिस्ट विधायकों को शीघ्र ही भिजवा दी जायेगी। बैठक में सांसद धौराहरा रेखा वर्मा, विधायक सेवता ज्ञान तिवारी, विधायक सीतापुर राकेश राठौर, विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, विधायक महोली शशांक त्रिवेदी, विधायक हरगांव सुरेश राही, विधायक बिसवां महेन्द्र सिंह, विधायक सिधौली हरगोविन्द भार्गव, विधायक महमूदाबाद नरेन्द्र वर्मा, विधायक लहरपुर सुनील वर्मा, पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अरविन्द कुमार चैरसिया, अपर जिलाधिकारी विनय पाठक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वीके सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीसी मनरेगा सभी अधिशासी अभियन्ता तथा समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad