खट्टी डकार आपके दोस्तों व अन्य रिश्तेदारों के सामने शर्मिंदा कर सकती है, क्योंकि हमारी समाज में बार बार डकार आना को गलत व असभ्य समझा जाता हैं, लेकिन यह एक प्राकृतिक प्रकिया है जिसे रोकना व दबाना नहीं चाहिए. हम यहां आपको इसी बारे में खट्टी डकार का इलाज में घरेलु उपाय बताएंगे इनके जरिये आप घर पर ही डकारों को आने से रोक सकते है. चलिए आगे पड़ते है डकार आने के कारण और उपचार treatment of khatti dakar home remedy in Hindi at home. डकार क्यों आती है भोजन करते वक्त हम हवा को भी निगल लेते है,
The post खट्टी डकार का 100% इलाज – Dakar Treatment Home Remedy appeared first on HindiGhareluUpay.

No comments:
Post a Comment