नई दिल्ली। सकारात्मक वैश्विक संकेतों तथा शादी ब्याह के मौसम की बढ़ी मांग से आज सोना 25 रुपये चढक़र 31,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की छिटपुट मांग से चांदी 39,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।
सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी डॉलर तीन साल के नये निचले स्तर पर पहुंचने से कीमती धातुओं में मांग बढ़ी है। डालर में गिरावट आने पर निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ी है। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.16 प्रतिशत चढक़र 1,343 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं चांदी 0.21 प्रतिशत वृद्धि के साथ 17.07 डॉलर प्रति औंस रही।
इसके अलावा स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की शादी ब्याह के मौसम की मांग से भी सोने में तेजी आई। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता 25-25 रुपये की बढ़त के साथ क्रमश: 31,100 रुपये और 30,950 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सीलिंग अभियान के विरोध में कल सर्राफा और अन्य बाजार बंद थे। गिन्नी का भाव हालांकि 100 रुपये टूटकर 24,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बोला गया। चांदी हाजिर 39,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही, जबकि साप्ताहिक डिलिवरी भाव 75 रुपये गिरकर 38,940 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपये तथा बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा।


No comments:
Post a Comment