लखनऊ । राज्य सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान, लखनऊ को सहायता अनुदान के पक्ष में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष अवशेष धनराशि 14.59 लाख रुपये की अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है इस संबंध में विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान, लखनऊ को प्राविधानित धनराशि 25.00 लाख रुपये के सापेक्ष 10.41 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति पहले ही निर्गत की जा चुकी है स्वीकृत अवशेष धनराशि का उपयोग आवश्यकतानुसार किया जाएगा।
लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान, लखनऊ को पूर्व वर्षों में स्वीकृत/अवमुक्त अनुदान की धनराशि से संबंधित स्थानीय लेखा परीक्षा/आडिट रिर्पोट शासन को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा संस्थान द्वारा आगामी किश्त अवमुक्त किए जाने से पूर्व इस आशय का प्रमाण पत्र भी दिया जाना होगा कि विगत वर्षों में अवमुक्त की गई धनराशि के सापेक्ष कोई धनराशि अवशेष एवं अप्रयुक्त शेष नहीं है।

No comments:
Post a Comment