पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर से इस वक्त की एक बहुत बड़ी खबर आ रही है। खबर बहुत ही दर्दनाक है। मुजफ्फरपुर में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर में जहरीली चाय पीने के बाद एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हुई है।
मुजफ्फरपुर जिला के पारू थाना अंतर्गत वहदीनपुर इलाके में एक परिवार के लोग एक-एक कर बेहोश होने लगे। शनिवार सुबह वहदीनपुर निवासी चंदन भगत और उसके परिवार के दूसरे लोग अचानक मूर्छित होने लगे। आसपास के ग्रामीण प्रभावितों को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन एक-एक कर सभी की मौत हो गई।
जहरीली चाय पीने के कारण हुई मौत की घटना के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार चंदन भगत की मौत सबसे पहले हुई। उसके बाद चंदन भगत की पत्नी रेखा देवी, बेटा संजीत और बेटी चांदनी की भी मौत हो गई। चंदन भगत का दूसरा बेटा सत्यम की हालत भी काफी गंभीर है। उसे मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। डीएम के निर्देश पर बीडीओ, थाना प्रभारी सहित अन्य लोग वहदीनपुर गांव पहुंचे हैं। पारु थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम भी घटना की जांच कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आम दिनों की तरह चंदन भगत के घर सुबह में चाय बनी थी। चाय पीने के बाद ही लोग एक-एक कर बेहोश होने लगे। सबसे पहले चंदन भगत की तबीयत बिगड़ी। चंदन भगत की तबीयत बिगड़ने के बाद आसपास के लोग उसे लेकर अस्पताल गए। आसपास के लोग अभी अस्पताल पहुंचे ही थे कि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चंदन भगत की लाश अभी अस्पताल में ही पड़ी हुई थी कि इसी बीच परिवार के तीन अन्य लोगों की मौत अस्पताल जाने के रास्ते में ही हो गयी। ग्रामीणों की मानें तो कीटनाशक युक्त चाय पीने से चंदन भगत के परिवार के सदस्यों की मौत हुई है।


No comments:
Post a Comment