
आरा(डिम्पल राय)। कहते है कानून के हाथ लंबे होते है अगर कानून अपना काम सही से करे तो चाहे वे आम आदमी हो या सरकारी कर्मी सबो को कानूनी शिकंजे में जाना ही पड़ता है। ताजा मामला भोजपुर जिला मुख्यालय स्थित नवादा थाना का है जहां नवादा थाना में पदस्थापित दरोगा उमेश्वर सिंह को निगरानी विभाग की टीम ने 7 हजार रुपये घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान थाना में खलबली बच गई। वही निगरानी टीम ने आरोपी दरोगा को पकड़ कर पथ निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन लाकर पूछ ताछ की इस संदर्भ के बताया जाता है कि आरोपी दरोगा ने सदर ब्लॉक् के निलंबित राजस्वकर्मी से 40 हजार रुपये केस डायरी में मदद के लिए मांग किया था जिसपर रजस्वकर्मी कर्मचारियों द्वारा 7 हजार रुपये अग्रिम के तौर पर दिया गया जहां पूर्व नियोजित प्लान के तहत नवादा थाना के समीप स्थित एक चाय दुकान से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिए। वही राजस्वकर्मी संतोष कुमार बताया कि lpc रसीद में गड़बड़ी को लेकर तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा निलम्बित किया गया था जिसका आईओ उमेश्वर सिंह थे इस दौरन उन्होंने केस डायरी में मदद के लिए 40 हजार रुपये की मांग की इसके बाद 13 हजार रुपये दिया गया। आज 7 हजार रुपये दिये थे।
Post Top Ad
Friday, 12 January 2018
7 हजार रुपया घुस लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment