आतंकवादी मनान वानी की तलाश में AMU पहुंची पुलिस, यूनिवर्सिटी ने वानी को किया निलंबित | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 8 January 2018

आतंकवादी मनान वानी की तलाश में AMU पहुंची पुलिस, यूनिवर्सिटी ने वानी को किया निलंबित

अलीगढ़। जम्मू-कश्मीर के रहने वाले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के लापता पीएचडी छात्र मनान वानी की तलाश में यूपी पुलिस ने यूनिवर्सिटी में छापेमारी की। एसएसपी के नेतृत्व में जिला पुलिस की एक टीम ने हॉस्टल में जाकर मनान वानी के कमरे की तलाशी ली। आरोपी छात्र के कमरे को सील कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने संदेह के आधार पर मनान वानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया है।
इस बीच एडीजे कानून और व्यवस्था आनंद कुमार ने पुष्टि की है कि मन्नान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी AMU का छात्र है। उसके साथ ही हॉस्टल के कमरे में रहने वाला एक अन्य छात्र मुजम्मिल भी पिछले चार महीने से लापता है। हॉस्टल के मेस वाले ने बताया कि मन्नान को दो जनवरी को अंतिम बार देखा गया था। उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।
बता दें, एएमयू के पीएचडी के छात्र मनान वानी ने कथित रूप से आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन जॉइन कर लिया है। बताया जा रहा है कि एसएसपी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने हॉस्टल में छात्र के कमरे की तलाशी ली। इस बीच एएमयू के छात्र के आतंकी संगठन में शामिल होने की अटकल से विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों में हड़कंप मच गया है। AMU प्रशासन मनान वानी के मामले पर चुप्पी साधे हुए है। साथ ही किसी भी प्रकार की जानकारी होने से इंकार कर रहा है।
पहले भी लगे थे गंभीर आरोप
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय परिसर में छात्र पर एक साल पूर्व भी इस प्रकार के गंभीर आरोप लगे थे। AMU के जनसम्पर्क अधिकारी उमर सलीम पीर जायदा ने बताया कि मनान वानी के हिज्बुल में शामिल होने की अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन को कोई जानकारी नहीं है।
उन्होंने कहा कि किसी भी सुरक्षा एजेंसी ने भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है और यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। गौरतलब है कि वानी का एके-47 राइफल के साथ एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
कौन है मनान वानी?
जम्मू-कश्मीर पुलिस के सूत्रों ने हमारे सहयोगी अखबार मुंबई मिरर को बताया कि वानी के पिता का नाम बशीर अहमद वानी है और वह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के ताकिपोरा गांव का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक वानी तीन दिन पहले ही एएमयू से कश्मीर गया था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘मनान वानी पिछले पांच साल से एएमयू में पढ़ रहा था। वह एमफिल कर रहा था। वह अब जिऑलजी में पीएचडी कर रहा था। वह यूनिवर्सिटी से घर नहीं आया। दो दिन पहले राइफल के साथ उसकी फोटो फेसबुक पर वायरल हो गई, जिसमें लिखा था कि उसने 5 जनवरी को हिज्बुल जॉइन कर लिया।’
‘अपराधियों के लिए शरण स्थली बना AMU’
इससे पहले अलीगढ़ पुलिस ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखकर कहा था कि AMU के हॉस्टल अपराधियों के लिए शरण स्थली बन गए हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन को इस मामले की गंभीरता से जांच करनी चाहिए। अलीगढ़ के एसपी (सिटी) अतुल श्रीवास्तव ने अपने पत्र में कहा है कि हथियारों की लूट मामले का बड़ा आरोपी और उसके तीन साथी विश्वविद्यालय के हॉस्टल में छिपे हुए थे।
उन्होंने कहा कि इन अपराधियों ने पुलिस की पूछताछ में हॉस्टल में छिपने की बात मानी है। मुख्य आरोपी ने माना कि वह अपने साथियों के साथ यूनिवर्सिटी के एसएस नॉर्थ हॉस्टल में छिपा था और इसमें बिहार के एक छात्र ने उनकी मदद की। एसपी का कहना है कि अपराधी इस बात का फायदा उठा रहे हैं कि पुलिस यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर नहीं घुस सकती है। ऐसे में पुलिस ने विश्वविद्यालय प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाए और बाहरी लोगों को हॉस्टल में ना आने दें।
-एजेंसी

The post आतंकवादी मनान वानी की तलाश में AMU पहुंची पुलिस, यूनिवर्सिटी ने वानी को किया निलंबित appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad