लखनऊ । राजधानी लखनऊ के अलीगंज स्थित ब्राइटलैंड स्कूल में छात्र को चाकू मारने की आरोपी छात्रा ने जहां मामले की सीबीआई जांच की मांग की है वहीं स्कूल के खिलाफ अपनी जांच पूरी कर जिला विद्यालय निरीक्षक ने ब्राइटलैंड इंटर कॉलेज की मान्यता रद्द करने की सिफारिश कर दी है डीआईओएस ने स्कूल की मान्यता रद्द करने के लिए सोमवार को अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद को संतुति पत्र भी भेज दिया है बता दे कि बीते मंगलवार को अलीगंज स्थित ब्राइटलैंड स्कूल में जूनियर की एक छात्रा ने कक्षा एक छात्र ऋतिक शर्मा को बाथरूम में ले जाकर चाकू से कई वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था स्कूल प्रशासन इस मामले को एक दिन तक दबाये रहा था और घायल छात्र को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था बाद में मामला सामने आने पर पुलिस ने आरोपी छात्रा को जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट में पेश किया था जहां छात्रा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकार दिया, जिसके बाद जेजे बोर्ड ने 31 जनवरी तक के लिए शुक्रवार को अंतरिम जमानत दे दी थी इसके साथ ही केस दर्ज कराने वाले ब्राइटलैंड स्कूल के प्रिंसिपल रचित मानस व स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी करते हुए 23 जनवरी को अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं
वहीं इस मामले में सोमवार को मीडिया के सामने आई आरोपी छात्रा ने कहा कि स्कूल प्रशासन उसे फंसाने की कोशिश कर रहा है छात्रा का कहना है कि मेरे पापा का स्कूल की एक टीचर से झगड़ा हुआ था इसीलिए स्कूल प्रशासन मुझे फंसा रहा है उसने कहा कि मैं बेकसूर हूं, मैंने किसी के साथ गलत नहीं किया है छात्रा ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है उधर ब्राइटलैंड स्कूल में नियमों की अनदेखी और घटना छिपाने को गंभीरता से लेते हुए डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने दो सदस्यीय जांच कमेटी से मामले की जांच करवाई थी डीआईओएस ने बताया कि जांच टीम ने सोमवार को रिपोर्ट सौंपी रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल प्रबंधन की लापरवाही व सुरक्षा में हुई चूक की वजह से इतनी बड़ी घटना घटी उसके बाद भी प्रबंधन ने एक दिन घटना को छिपाए रखा जांच रिपोर्ट में स्कूल प्रबंधन दोषी है इसलिए परिषद को पत्र लिखकर कॉलेज की मान्यता रद्द करने की सिफारिश की गई है जांच रिपोर्ट के मुताबिक नियम विरुद्ध कक्षाएं कॉलेज में संचालित हो रही हैं यूपी बोर्ड की मान्यता के साथ कॉलेज प्रबंधन सर्टिफिकेट कोर्स भी चला रहा है, जो अवैध है इस सम्बन्ध में डीआईओएस ने डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि जांच रिपोर्ट में ब्राइटलैंड कॉलेज प्रबंधन दोषी पाया गया है इसलिए मान्यता रद्द करने की संतुति की गई है।

No comments:
Post a Comment