चमन शर्मा
अलीगढ़। राष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस पर शांति नर्सिंग होम में नवजात कन्याओं के माता-पिता को सम्मानित किया गया। साथ ही वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ वीरेंद्र चौधरी व स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ सुरेखा चौधरी ने आज राष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस के दिन जन्म लेने वाली नवजात कन्याओं को खिलौने, हैल्थ किट, नवजात शिशु के गरम कपड़े आदि गिफ्ट प्रदान किए। डाॅ सुरेखा चौधरी ने हर कन्या जन्म की डिलीवरी पर शांति नर्सिंग होम में 20 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की। डाॅ सुरेखा चौधरी ने कहा कि “ बच्ची को जन्म देने वाली मां व उसके परिवारीजन सौभाग्यशाली हेतु होते हैं, जीवनभर बहन, बेटी, बहू, मां बनकर कन्या घर को स्वर्ग बनाती है। ” डाॅ वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि “ बेटा-बेटी में भेदभाव का अधिकार न तो हमारी संविधान देता है और न ही मानवता। बेटी को बेटा की तरह अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सहित समुचित लालन-पालन का बराबरी का हक है। ” उपस्थित अभिभावकों सहित उपस्थितजनों ने “ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ ” अभियान में सहयोग करने का संकल्प लिया। इस दौरान डाॅ माधव चौधरी , डाॅ प्रियंका चौधरी , डाॅ शुगुफ्ता जुबैरी, डाॅ कल्पना बघेल, अरविंद शर्मा, अखिलेश यादव, मोंटी, डेजी आॅस्तिन, हेमा सिंह, निधि, सोनी, श्यामबाबू शर्मा, संजय जैन, अरिना खांन, सादिया खान उपस्थित थे।


No comments:
Post a Comment