सिधौली (सीतापुर)एक तरफ गणतंत्र दिवस के अवसर पर जहाँ पूरा देश हर्षोल्लास मना रहा था वहीँ शराब माफिया गणतन्त्र दिवस की शराब बन्दी के दिन भी बेख़ौफ़ होकर पूरा दिन महंगे दामो में शराब बेंचते रहे औरशासन व् प्रशासन के नियमो और आदेशो की धज्जियां उड़ाते रहे।वहीँ कस्बा पुलिस भी इन शराब माफियाओ के आगे नत मस्तक हो कर आँखों पर पट्टी बांधे रही।क्षेत्र ग्रामीण अंचलो से लेकर कस्बा के बस स्टॉप पर शराब के दुकानदारों ने दिखाने के लिए तो अपनी दुकाने बन्द रखी । लेकिन शराब के के शौकीनों को कोई तकलीफ नही होने दी जिसके लिए इन्ही शराब माफियाओं नेबस स्टॉप स्थित कुछ पान सिगरेट शॉप को को सहारा बना उन्ही दुकानदारो की मिलीभगत से पूरा दिन जम कर महंगे दामो में देशी व् अंग्रेजी शराब बेख़ौफ़ होकर खुलेआम बेचीं ।
जिसमे स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से भी इंकार नही किया जा सकता है । स्थानीय लोगो के अनुसार इन शराब माफियाओं के लिए रास्ट्रीय पर्व से लेकर किसी भी त्योहार में शराब बन्दी कोई मायने नही रखती । और इसी प्रकार हर शराब बन्दी दिवस पर कुछ स्थानीय शराब के दबंग दुकान दार खुल कर अंग्रेजी व् देशी शराब बिक्री करते दिखे वहीँ कुछ शराब दुकान दार इन्ही दबंग शराब माफियाओं के चलते शराब न बेंच पाने के किये कोसते रहे ।
सूत्र बताते है कि एक बस स्टाप के निकट एक जनरल मर्चेट व् एक पान की दुकान द्वारा पूरा दिन शराब बिकी और जिसके लिए शराब के शौक़ीन आस पास टहल रहे शराव माफियाओ से मिल कर स्वयम् निर्मित नियमो के अनुसार शराब खरीदते रहे ।वहीँ एक शराब माफिया ने यहाँ तक कह दिया कि जब तक कस्बे के एक सत्ता पक्ष के नेता का हाथ हमारे ऊपर है तब तक पुलिस तो क्या कोई कुछ हमारा नही बिगाड़ सकता।गणतंत्र दिवसके अवसर पर भी शराब बिक्री पर प्रतिबन्ध का प्रशासन द्वारा अनुपालन न करवा पाना चिंतनीय है ।


No comments:
Post a Comment