मुंबई। दुनिया की हाॅटेस्ट पार्न स्टार रहीं सनी लियोन ने बालीवुड में धमाकेदार एंट्री की और सफल भी रहीं। उसके बाद एक और पार्न स्टार मिया खलीफा का नाम कुछ दिनों पहले सुर्खियों में था कि वे मलयालम फिल्मों में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। लेकिन अब ताजा खबर यह है कि एक और पॉर्न स्टार बालीवुड में एंट्री करने जा रही हैं। अब निर्माता, निर्देशक राम गोपाल वर्मा का हाथ पकड़कर सुपर पार्न स्टार मिया मालकोवा बालीवुड में एंट्री करने जा रही हैं।
खबरें आ रही है कि बालीवुड के मशहूर फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने यूरोप जाकर अमेरिकी पार्न स्टार मिया मालकोवा के साथ एक वीडियो शूट किया और यह वीडियो शूट ऐसा था जिसे देखा जा सकता है। इस वीडियों को आपको अकेले देखना है या दुकेले ये आप पर निर्भर करता है। दरअसल, मालकोवा ने खुद ही अपने ट्विटर अकाउंट पर राम गोपाल वर्मा के साथ बालीवुड में काम करने को लेकर अपना उत्साह शेयर किया है। मिया राम गोपाल वर्मा की फिल्म गॉड सेक्स एंड ट्रूथ को लेकर काफी उत्साहित हैं।
मिया ने ट्वीट करते हुये कहा है कि भारतीय फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने मेरे साथ यूरोप में एक वीडियो गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ शूट किया है। मैं सनी लियोन के बाद भारतीय फिल्म निर्देशक के साथ काम करनी वाली दूसरी पार्न स्टार हूं। मिया मालकोवा ने राम होपाल वर्मा में धन्यवाद भी कहा है। उनेक इस ट्वीट के जवाब में वर्मा ने अपने अकाउंट में लिखा है कि हे मिया, गाड, सेक्स एंड ट्रुथ में तुम्हारे साथ काम करने का एक्सीरियंस बहुत ही अच्छा रहा। उन्होंने कहा है कि मैंने सनी लियोन के साथ कभी काम नहीं किया, लेकिन मैं गाड, सेक्स एंड ट्रुथ के अनुभव को कभी भूल नहीं सकता हूं।


No comments:
Post a Comment