सूर्य को जल चढ़ाते समय ध्यान रखे ये बातें | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 28 January 2018

सूर्य को जल चढ़ाते समय ध्यान रखे ये बातें

How To Offer Water To Sun | वेदों में कुछ देवी-देवताओं को प्रत्यक्ष देवता कहा जाता है, उन्हीं में से एक कलियुग के साक्षात देवता है सूर्य देव। सूर्य को ज्योतिष में आत्मा का कारक ग्रह माना गया है यानी मनुष्य की आत्मा सूर्य है। इसलिए ऊर्जा और सकारात्मकता बढ़ाने के लिए सूर्य का पूजन किया जाता है। नियमित सूर्य को अर्घ्य देने से हमारी नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होती है, साथ ही बल, तेज, पराक्रम, सम्मान और उत्साह बढ़ता है। सूर्य देव को जल चढ़ाने के कुछ खास नियम है, जिनका पालन सभी को करना ही चाहिए।

यह भी पढ़े – भारत के 10 प्रसिद्ध सूर्य मंदिर

How To Offer Water To Sun

जानिए सूर्य देव को अर्घ्य देते समय यानी जल चढ़ाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

1. सबसे पहले स्नान के बाद आसन पर खड़े हो जाएं।

2. आसन पर खड़े होकर तांबे के पात्र में पवित्र जल लें और उसमें मिश्री भी मिलाएं। मान्यता है कि सूर्यदेव को मीठा जल चढ़ाने से मंगल के दोष दूर होता है।

3. सुबह के समय सूर्य कि किरणें औषधी के समान काम करती हैं। इसलिए सूर्य को अर्घ्य देने से पहलो सूर्यदेव के हाथ जोड़कर कम से कम 5 मिनट कर सीधे सूर्य को देखें। ये आपको निरोगी बनाता है।

4. सूर्य को धीरे-धीरे करके जल चढ़ाएं। ध्यान रखें सूर्यदेव को चढ़ाया जल आपके पैरों को स्पर्श नहीं करना चाहिए।

5. सूर्य देव को चढ़ाया जल जमीन पर गिरने से अर्घ्य का संपूर्ण लाभ आप नहीं पा सकेंगे, इसलिए चढ़ाएं जल को किसी पात्र में एकत्रित कर लें।

6.. अर्घ्य देते समय नीचे दिया गया मंत्र 11 या 21 बार बोलना चाहिए-
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय, सहस्त्रकिरणाय।
मनोवांछित फलं देहि देहि स्वाहा:।।

7. अर्घ्य देते समय थोड़ा-सा जल बचा लें और सीधे हाथ में लेकर अपने चारों और छिड़के।

8. सूर्य देव को चल चढ़ाने के बाद अपने स्थान पर ही तीन बार घुमकर परिक्रमा करें।

9. आसन उठाकर उस स्थान को नमन करें, जहां खड़े होकर आपने सूर्य को जल चढ़ाया हो।

10. पात्र में एकत्रित हुए जल को मिट्‌टी से भरे गमले में डालें।

अन्य सम्बंधित लेख – 

The post सूर्य को जल चढ़ाते समय ध्यान रखे ये बातें appeared first on Ajab Gjab | Hindi.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad