लखनऊ । गड्ढा मुक्त सड़क निर्माण करने की योगी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं इस कार्य में लापरवाही बरतने वालें अभियन्ताओं के खिलाफ कठोरतम् कार्यवाही की जाये यह निर्देश सिंचाई मंत्री धर्म पाल सिंह ने आज अपने कक्ष में आयोजित गड्ढा मुक्त सड़क समीक्षा बैंठक में प्रमुख सचिव सुरेष चन्द्रा को दिये।
सिंचाई मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पूरी तन्मयता के साथ विभागीय कार्यो को समय सीमा के अन्तर्गत निर्धारित मानको के तहत पूर्ण करें सिचांई मंत्री ने कहा कि किसानों के खेत में समय से पानी पहुॅचाना सिंचाई विभाग की अहम् जिम्मेदारी हैं इसमें कोताही बरतने वालों को किसी दषा में बक्शा नहीं जायेगा
प्रमुख सचिव सिंचाई सुरेश चन्द्रा ने बताया कि ऐसे मुख्य अभियन्ताओं से स्पश्टीकरण प्राप्त किया जा रहा है जिनके सगठनों से गढढा मुक्त सड़को की अद्यतन जानकारी प्राप्त नहीं हुई है श्री चन्द्रा ने कहा कि प्रमुख अभियन्ता-विभागाध्यक्ष सिंचाई विभाग को भी कड़े निर्देष दिये कि दो दिन के अन्दर ऐसे अभियन्ताओं को चिन्हित करके रिर्पोट दे, जो इसमें प्रथम दृष्टा दोषी हैं श्री चन्द्रा ने स्पष्ट किया कि दोशी अभियन्ताओं के विरूद्ध तत्काल निलम्बन की कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी बैठक में मुख्य अभियन्ता-विभागाध्यक्ष भूपेन्द्र शर्मा सहित अधिकारियो ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment