साउथ अफ्रीकी टीम का गेंदबाजी आक्रमण दुनिया में सबसे बेहतर: रोहित शर्मा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 1 January 2018

साउथ अफ्रीकी टीम का गेंदबाजी आक्रमण दुनिया में सबसे बेहतर: रोहित शर्मा

मुंबई। भारतीय स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने कहा है कि साउथ अफ्रीकी टीम का गेंदबाजी आक्रमण दुनिया में सबसे बेहतर है। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने अपने बल्लेबाजी स्टाइल को लेकर कहा कि वह फील्ड को क्लियर करने का प्रयास करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के लिए अगले एक साल में यह सबसे मुश्किल गेंदबाजी आक्रमण होगा, जिसका साउथ अफ्रीका में भारतीय बल्लेबाज सामना करेंगे।
रोहित ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं हमेशा फील्ड के हिसाब से खेलता हूं और अच्छा करने की कोशिश करता हूं, इससे ज्यादा मेरे बल्लेबाजी स्टाइल के बारे में कुछ नहीं है। कभी गेंद को ज्यादा तेज हिट करने की कोशिश नहीं करता हूं। इसके अलावा और कोई साइंस नहीं है। मेरे बैटिंग स्टाइल की तुलना वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल और किरोन पोलार्ड से नहीं की जा सकती। गेल और पोलार्ड, दोनों ही मैदान पर उतरते ही शॉट लगाने का प्रयास करते हैं।’
श्री लंका के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी संभालने वाले रोहित ने कहा, ‘साउथ अफ्रीका का आक्रमण दुनिया में सबसे बेहतर है। आप इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को देखें तो ये टीमें भी अपने घर पर काफी शानदार प्रदर्शन करती हैं और प्रयोग करती हैं लेकिन साउथ अफ्रीका का गेंदबाजी आक्रमण काफी अलग है। उनके पास वरायटी है, अनुभव है और अलग ही प्रतिभा का स्तर है।’
वनडे में 3 दोहरे शतक लगा चुके रोहित ने कहा, ‘साउथ अफ्रीका टीम में कमाल के गेंदबाज हैं। कैगिसो रबादा लंबे कद के गेंदबाज हैं जो बेहतर कर रहे हैं। मोर्न मोर्कल भी उन्हीं की तरह हैं। डेल स्टेन के पास नई और पुरानी गेंद को इस्तेमाल करने का काफी अनुभव है। वेर्नोन फिलैंडर साउथ अफ्रीका की घरेलू परिस्थितियों में काफी खतरनाक साबित होते हैं। उनकी गेंदबाजी लेंथ किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल खड़ी कर देती है। हमारे लिए काफी मुश्किलें होंगी।’
अपनी बल्लेबाजी के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं कुछ अलग नहीं कर रहा हूं। कोई भी बल्लेबाज अपना काम पूरे किए बिना आउट नहीं होना चाहता है, लेकिन सबसे जरूरी होता है कि आप किस माइंडसेट के साथ आप मैदान पर उतरते हैं, जो मायने रखता है। जब आप क्रीज पर कुछ अलग करना चाहते हैं तो आपको पॉजिटिव रहने की जरूरत होती है। इसी से आपको कोशिश करने की ताकत मिलती है। यह काफी जरूरी भी है।’
कप्तानी को लेकर रोहित ने कहा, ‘आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने से काफी कुछ सीखने को मिला और मैंने एक गेंदबाज के माइंडसेट को समझना शुरू किया। जैसे, जब मैंने आईपीएल में गेद जसप्रीत बुमराह को सौंपी तो हमने यॉर्कर पर चर्चा की और जाना कि किस तरह की फील्डिंग की उन्हें जरूरत होगी।’
-एजेंसी

The post साउथ अफ्रीकी टीम का गेंदबाजी आक्रमण दुनिया में सबसे बेहतर: रोहित शर्मा appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad