पनामा में अमेरिकी राजदूत का इस्तीफा, कहा-ट्रंप को नहीं दे सकता सेवा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 12 January 2018

पनामा में अमेरिकी राजदूत का इस्तीफा, कहा-ट्रंप को नहीं दे सकता सेवा

नई दिल्ली। पनामा में अमेरिकी राजदूत जॉन फिली ने अपने पद से इस्तीफा भेजते हुए कहा कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड को अपनी सेवा नहीं दे सकते। जॉन फिली एक करियर राजनयिक रहने के अलावा मरीन कॉर्प हेलीकॉप्टर पायलट भी रह चुके हैं।

उन्होंने एक पत्र में लिखा, ‘एक जूनियर विदेश सेवा अधिकारी के तौर पर मैंने राष्ट्रपति और उनके प्रशासन के प्रति आज्ञाकारी रहने और गैर राजनीतिक रहने की शपथ ली थी। भले ही मैं कुछ पॉलिसी से सहमत नहीं हूं। मेरे प्रशिक्षकों ने स्पष्ट किया कि अगर मुझे लगता है कि मैं यह नहीं कर पा रहा हूं, तो मुझे इस्तीफा दे देना चाहिए।’

ट्रंप ने हैती और अफ्रीकी देशों के लिए अपमानजनक शब्द का किया इस्तेमाल
वहीं एक अन्य खबर के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के साथ तनाव के बावजूद उन्होंने उन्होंने उनके साथ अच्छे संबंध विकसित किए हैं। ट्रंप ने राष्ट्रपति के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान पहला साक्षात्कार दिया। उन्होंने एक समाचार पत्र को बताया, ‘किम जोंग-उन के साथ संभवत: मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं। मुझे लगता है कि आप लोग यह जानकर चकित हो जाएंगे।’ ट्रंप ने हालांकि इस बात की पुष्टि करने से इनकार कर दिया कि उनकी और किम की बात होती है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad