— जिले में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, बच्चो में पेश किए देशभक्ति के कार्यक्रम
— डोर टू डोर कूड़ा कनेक्शन को नगर पालिका को दिए ई रिक्शा
शाहजहांपुर। पूरे जिले में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस परेड में चीफ गेस्ट नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सभी लोगो ने एक सुर में राष्ट्रगान गाया। उसके बाद पुलिस अधीक्षक केबी सिंह के साथ वाहन से परेड की टुकड़ियों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर परेड कमांडर के नेत्त्व में नागरिक पुलिस कार्यालय, यातायात पुलिस, पीएसी बटालियन, महिला पुलिस, एनसीसी मोटर साईकिल स्कायड, बज्र वाहन, दंगा निरोधक वाहन, अग्नि शमन, 100 नम्बर वाहन आदि के द्वारा भव्य आकर्षक परेड निकाली गई। जिसकी सलामी मंत्री सुरेश खन्ना ने ली।
श्री खन्ना ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह जनपद शहीदों का जिला है। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन से लेकर देश को आजाद कराने तक इस धरती के अनेक बेटों ने अपनी कुर्बानी देष के लिए दी है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया है। नगर विकास मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण/शहर) योजना, सौभाग्य विद्युत योजना, शौचालय, स्वास्थ्य विभाग की ओर से चश्मा, जिला बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्वैटर, जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से पेंशन आदि की स्वीकृति प्रमाण-पत्र वितरित किये। मा0 मंत्री जी ने जनपद में सफाई बेहतरीन करने के लिए सम्बन्धित कम्पनी के द्वारा 5 ई-रिक्षा डोरेशन के तौर पर दिये हैं जिनमें 2 चैंबर बने हैं। एक सूखा व एक गीला कूड़ा के हैं। जो घरों से कूड़ा एकत्र करके ले जायेगें। इससे बेहतर सफाई भी हो सकेगी।
उस अवसर पर डीएम अमृत त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक केबी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संजीव सिंह, एडीएम एफआर सर्वेश कुमार, एडीएम प्रशासन जितेन्द्र कुमार शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट, विधायक चेतराम, गणमान्य नागरिक जन-प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।
Post Top Ad
Friday, 26 January 2018
पुलिस लाइन में नगर विकास मंत्री ने किया ध्वजारोहण, ली सलामी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment