बेलदौर ,खगड़िया। बाईक के ठोकर से एक महिला एवं बाईक सवार घायल हो गया। घायलावस्था में उसका ईलाज स्थानीय पीएचसी में कर छुट्टी दे दी गई। घटना सोमवार के अपरान्ह में बेलदौर पनषलवा पीडब्ल्यूडी सड़क के बीच स्थित सड़कपुर गांव की बताई जा रही है। इसमंे सड़क पुर निवासी फुलो महतांे के 36 वर्षीय पत्नी रेखा देवी एवं बाईक सवार हनुमाननगर निवासी छत्तीस साह 32 वर्ष घायल हो गया। जबकि बाईक पर सवार दो अन्य लोग भी आंषिक रुप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्षियों के मुताबिक हनुमाननगर निवासी घायल छत्तीस कुमार, उसका रिष्तेदार सहरसा जिला के सोनवर्षा राज के बेहट मोहनपुर निवासी सनोज कुमार एवं ग्रामीण डोमी साह उसराहा की ओर से भैंसा डीह की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में घायल महिला सरस्वती पूजा कर अपने घर वापस जा रही थी। सड़क पार करने के क्रम में महिला को बाईक से ठोकर लग गई। वही संतुलन बिगड़ जाने के कारण बाईक सवार भी घायल हो गया। घटना की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।
Post Top Ad
Monday, 22 January 2018
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment