ओसलो। देश में कॉर्बन डायऑक्साइड की बढ़ती मात्रा पर काबू पाने की उम्मीद लिए नॉर्वे ने एक सड़क पर अनोखी तरह की लाइट्स लगाई हैं। नॉर्वे में एक 8 किलोमीटर लंबे हाइवे पर लगीं इन LED लाइट्स की खासियत यह है कि अगर दूर तक कोई गाड़ी, बाइक या पैदल चलने वाला शख्स नहीं है तो लाइट्स की रोशनी खुद-ब-खुद कम होकर 20 प्रतिशत रह जाती है।
जब भी कोई गाड़ी, साइकल या पैदल यात्री इन स्ट्रीट लाइट्स में लगे रडार सेंसर से होकर गुजरेगा, लाइट्स अपने आप 100 प्रतिशत रोशनी देने लगती है। सड़क खाली होते ही इन लाइट्स की रोशनी कम होकर 20 पर्सेंट तक रह जाती है।
8 किलोमीटर से लंबे इस हाइवे पर लगी ये लाइट्स हर हफ्ते 2100 किलोवॉट ऊर्जा की बचत करती हैं, जो कि 21 घंटे तक आयरन करने या 4 घंटे तक प्लाज्मा टीवी देखने के बराबर है।
इतना ही नहीं, इस LED लाइट्स से कार्बन उत्सर्जन कम करने में भी मदद मिलती है। हालांकि, इन लाइटों को लगाने में कितना खर्च आया है यह अभी तक स्पष्ट नहीं है।
साल 2000 के बाद से ओसलो में इंटेलिजेंट लाइटनिंग सिस्टम अपनाने के बाद से ऊर्जा की खपत तेजी से घटी है। नॉर्वे ऊर्जा के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी पर्यावरण के अनुकूल प्रॉजेक्ट्स पर काम कर रहा है।
-एजेंसी
The post नॉर्वे ने हाइवे पर लगाईं अनोखी लाइट्स appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment