ब्रेस्ट ​हो रहे ढीले, तो करें घरेलू उपचार से टाइट | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 12 January 2018

ब्रेस्ट ​हो रहे ढीले, तो करें घरेलू उपचार से टाइट

स्त्री के सौन्दर्य में उसके स्तन विशेष भूमिका निभाते हैं। मगर अनेक कारणों के चलते उनके स्तन ढीले पड़ जाते हैं, और ढीले स्तनों से उसका सौन्दर्य फीका पड़ जाता है. आज हम आपको इसी कड़ी में बताने जा रहें है ऐसा रामबाण घरेलु नुस्खा जिसको एक हफ्ते से तीन महीने इस्तेमाल करने से ऐसा नतीजा मिलेगा जो महंगे से महंगी क्रीम भी ना दे पायेगी।

तो आइये जाने ये घरेलु नुस्खा।

इस नुस्खे के लिए ज़रूर सामन—

फिटकरी – 5 ग्राम.

कपूर – 2 ग्राम.

राई – 50 ग्राम.

गज पीपली – 30 ग्राम.

ये सब सामान आपको किसी भी पंसारी से बड़ी आसानी से मिल जायेगा.

स्तनों का ढीलापन दूर करने के लिए रामबाण घरेलु नुस्खा बनाने की विधि—
सबसे पहले आप फिटकरी कपूर राई और गज पीपली को थोडा पानी मिलाकर अच्छे से खरल कर लीजिये. (ऊपर खरल की तस्वीर दे रखी है) पानी धीरे धीरे मिलाते रहे जिस से ये अच्छे से गाढ़ा लेप बन जाए। ये लेप अभी तैयार है आपके स्तनों को टाइट करने के लिए।

स्तनों पर लगाने की विधि।
सुबह नहाने के बाद इस लेप को वक्ष स्थल पर हलके हाथ से मसाज करते हुए लगाये. इसकी इतनी मसाज करें के ये त्वचा के अन्दर अवशोषित हो जाए. इसके बाद ये रात को फिर सोने से पहले स्तन धो कर उन पर लगायें. ऐसा करने से एक हफ्ते से तीन महीने के अन्दर ये चमत्कारी रूप से टाइट हो जायेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad