गाजियाबाद । रेलवे पुलिस ने है सर्विलांस के आधार पर पांच हजार के शातिर इनामी को गाजियाबाद जंक्शन के पास से गिरफ्तार किया है जिसके पास से दो मोबाइल, लैपटॉप और नगदी बरामद हुई है आरोपी गाजियाबाद जीआरपी थाने से बीते पांच माह से फरार चल रहा था सीओ जीआरपी रूपेश सिंह ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी जान मोहम्मद उर्फ जोनी निवासी झांसी है। वह अब तक सैकड़ों वारदातों कों अंजाम दे चुका है जोनी अपने साथियों के संग दिल्ली-सहारनपुर और दिल्ली-मुरादाबाद रूट पर वारदात करता है आरोपी स्लीपर और एसी डिब्बों की रेकी करते हैं और रात के समय यात्रियों के सो जाने पर चोरी करते हैं जोनी सात साल से ट्रेनों में वारदात कर रहा है और अब तक उसका गैंग 500 से अधिक वारदात को अंजाम दे चुका है सितंबर में आरोपी के फरार होने के बाद जीआरपी एसपी मुरादाबाद के खिलाफ पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
Post Top Ad
Thursday, 11 January 2018
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment