इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी गुटखा व्यापारी की संपत्ति सीज़, लॉकर से निकले करोड़ों कैश… | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 11 January 2018

इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी गुटखा व्यापारी की संपत्ति सीज़, लॉकर से निकले करोड़ों कैश…


नई दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन में प्राइवेट लॉकर से 10.5 करोड़ नकद और 9.5 करोड़ के गहने बरामद किये हैं इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी में ये नकदी और गहने बरामद हुए हैं पहले भी इसी ठिकाने से 42 करोड़ बरामद किये गए हैं कुल मिलाकर यहां से अब तक 61 करोड़ की संपत्ति निकाली जा चुकी है।

खुशखबरी: अब किसानों के घर बीज और खाद की होगी फ्री डिलिवरी, बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा ई एग्री मार्केट…

जबकि अभी कई लॉकर्स का खोला जाना बाकी है। नई दिल्ली में गुरुवार सुबह आयकर विभाग ने एक गुटखा व्यापारी के यहां छापेमारी की छापेमारी में करीब 61 करोड़ रुपये की संपत्ति सीज़ की गई है इसके अलावा छापेमारी में करीब साढ़े दस करोड़ रुपये का कैश और ज्वैलरी पकड़ी गई है ये सभी पैसा का संबंध एक गुटखा व्यापारी और बिल्डर है।

कांग्रेस से गठबंधन पर बोले अखिलेश- हम सच्ची दोस्ती करते, हार हो या जीत दोस्त नहीं बदलते…

अभी हाल ही में पांच जनवरी को भी इनकम टैक्स ने साउथ एक्सटेंशन में कुछ छापेमारी की थी इसके अलावा भी गुरुग्राम के जय भारत मूर्ति ग्रुप से 26 करोड़ रुपये का कैश और ज्वैलरी बरामद की गई थी।

बता दें कि नई दिल्ली में हाल ही में हवाला कारोबार के जरिए विदेशी करेंसी को बाहर ले जाने वाली एक एयरहोस्टेस को पकड़ा गया था इस मामले में कई तरह के खुलासे हो रहे थे दिल्ली पुलिस ने IGI एयरपोर्ट पर हवाला के जरिए विदेशी करेंसी ले जाने के मामले हवाला ऑपरेटर अमित कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था खुलासे के मुताबिक अमित ने फ्लाइट में एयर होस्टेस से दोस्ती करके उसे पैसे ले जाने के लिए मनाया था।

डीआरआई ने हवाला ऑपरेटर अमित को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके विवेक विहार स्थित घर पर छापेमारी की थी वहां से 3 लाख रुपये कैश और 1600 डॉलर मिले थे अमित के कहने पर आरोपी एयर होस्टेस 2 महीने में 7 बार हांगकांग पैसा ले जा चुकी है उसने करीब 10 लाख यूएस डॉलर ठिकाने लगाया था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad