देवरिया को करोड़ों रुपयों की सड़क परियोजनाओं के साथ अमूल्य सुझाव दे गए गडकरी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 25 January 2018

देवरिया को करोड़ों रुपयों की सड़क परियोजनाओं के साथ अमूल्य सुझाव दे गए गडकरी

देवरिया। राजकीय इंटर कालेज परिसर में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने आज देवरिया तथा कसयाँ क्षेत्र की एक हज़ार करोड़ की दो परियोजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश का भविष्य बदलना चाहती है और हम यहां के विकास के लिये संकल्पबद्ध है। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने केशव मौर्य से कहा महराजगंज गन्ना बेल्ट है ,केशव जी गन्नाकिसानों के लिए काम करिए।
अपने अभिभाषण के बीच में चुटकियाँ लेते हुए केन्द्रीय मंत्री ने जनता से सीधा संवाद भी किया और स्थानीय बोलचाल की भाषा में “पुवाल” और “खोई” के नाम पूछते हुए उनसे बनने वाले ईधन एथेनोल को उद्योग की तरह अपनाने का आह्वान किया, विकास के लिए किसानों को आत्मनिर्भर एवं नौजवानों को रोजगार देने के उद्देश्य पर भी खुलकर अपनी बातें रखी।

महाराष्ट्र के अपने संसदीय क्षेत्र का उल्लेख करते हुए कई योजनाओं की जानकारी दी तथा उनको उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यान्वित करने का सुझाव भी दिया और उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या को वचन भी दिया कि उत्तर प्रदेश सरकार जमीनों का अधिग्रहण करके दे तो केन्द्रीय मंत्री योजनाओं को अपने स्तर से अमली जामा पहनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कहा कि मैंने महाराष्ट्र में लोकनिर्माण मन्त्री रहते हुए कई अत्याधुनिक सड़कें बनवाई। बाजपेयी जी ने मुझे महारास्ट्र से दिल्ली बुलाया। गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की रूपरेखा बनाने का सौभाग्य उनको मिला और तमाम तकनीकी कठिनाइयों के बावजूद लगभग एक लाख बीस हज़ार गाँवों को इस योजना के माध्यम से सड़कों से जोड़ा जा सका। मोदी जी के नेतृत्व में देश निरन्तर विकास कर रहा है। देश-प्रदेश में अब कंक्रीट की सड़कें बन रही हैं। केशव जी को दिल्ली से प्रदेश की जिम्मेदारी दी है। उत्तरप्रदेश के इतिहास में सी आर एफ से आज तक 10 हजार करोड़ रुपये एक साथ नही मिले थे। केशव यू पी में एन ओ सी दो विकास करो। प्रदेश के किसी जाति धर्म के लोग हो हर हाथों को काम मिले।
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जल संसाधन, पॉट परिवहन, तथा नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री ने कंक्रीट के क्षेत्र में लिम्का बुक में अपना नाम होने का जिक्र करते हुए अपने संसदीय क्षेत्र में आने का न्योता देते हुए देवरिया के सांसद और अपने सहयोगी केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्रा से भी अपने क्षेत्र के किसानों के लिए अथेनोल आधारित ईंधन के लिए कार्य करने का सुझाव रखा. कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने भी संबोधित किया और कहा कि यदि सड़कों के मामले में स्वर्ग होगा तो वह यू पी होगा. इस दौरान देवरिया सांसद कलराज मिश्र,सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा, कुशी नगर सांसद राजेश पाण्डे विधायक जनमेजय सिंह,काली प्रसाद,कमलेश शुक्ला,सुरेश तिवारी,क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ला. ज़िलाध्यक्ष महेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad