मऊ । जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के करहां गांव से पहले जमुई रामबलिइंटर कॉलेज के पास बुधवार सुबह छात्राओ को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो पलट गई इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बोलेरो में सवार आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए
जानकारी के अनुसार बोलेरो सवार लोग सगड़ी तहसील के निवासी थे, जो गाजीपुर जनपद खाना बनाने के लिए जा रहे थे अचानक सामने से जा रही स्कूली छात्राओं को बचाने के चक्कर में बोलेरो पलट गई जिसमें चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि बोलेरो में सवार लगभग आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सभी घायलो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अहमदाबाद में भर्ती करवाया, जहाँ सभी का उपचार किया जा रहा है घटना की खबर सुनते ही आस-पास के गांव में पूरा कोहराम मच गया।

No comments:
Post a Comment