माधौगंज। हरदोई28 जनवरी राजकीय पक्षी को अचेत अवस्था में गांव के लोगों ने पड़ा पाया। घरेलू उपचार से स्वस्थ्य होने पर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया। थानाक्षेत्र के गांव रूदामऊ में राजकीय पक्षी सारस ढिगुआ तालाब रूइया माइनर के पास रविवार की सुबह गांव के लोगों ने अचेत अवस्था में पड़ा पाया। ग्राम प्रधान किरन तिवारी के पति कृष्णकुमार तिवारी को गांव के लोगों ने सूचना दी। घायल सारस को गांव उठा लाए जहां उसका घरेलू उपचार किया। गांव वालों ने बताया कि रूइया झील में अप्रवासी पक्षियों के शिकार के लिए शिकारियों द्वारा मछली घोंघा में जलरीली पदार्थ मिलाकर रख दिया जाता है। पक्षियों के खाते ही बेहोश होने लगते है। झाड़ियों में छिपे शिकारी अचेत अवस्था में पड़े बेजुबानों को अपना निवाला बना लेते है। सारस के स्वास्थ्य होने पर ग्राम प्रधान ने वन कर्मी बीट इंचार्ज शिवमिलन शुक्ला व माली रामनरेश को सूचना देकर राजकीय पक्षी को सौंप दिया। वन कर्मियों ने बताया कि सारस को वन विभाग के जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
Post Top Ad
Sunday, 28 January 2018
राजकीय पक्षी को अचेत अवस्था में गांव के लोगों ने पड़ा पाया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)


No comments:
Post a Comment