फरार शराब माफिया सुभाष पाल के गुर्गों पर पुलिस का शिकंजा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 13 January 2018

फरार शराब माफिया सुभाष पाल के गुर्गों पर पुलिस का शिकंजा

 हरदोई।13जनवरी पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र द्वारा शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने का क्रम बदस्तूर जारी है। पुलिस अधीक्षक के इस नायाब कार्य कार्यशैली से जहां उनके कार्य करने की निष्ठा व इमानदारी से जनपद वासियों को अच्छा लग रहा है वही शराब माफियाओं और अपराधियों पर खौफ छाया हुआ है। बड़े से बड़े शराब माफिया जेपी गुप्ता, रामजी गुप्ता को सलाखों के पीछे पहुंचा कर ऐतिहासिक काम किया है।इसी क्रम में पिछले दिनों 1 बंद पड़ी फैक्ट्री से अवैध शराब के जखीरे को बरामद कर पांच अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है वहीं से फरार अपराधियों में मुख्य सुभाष पाल को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम रही है। फरार शराब माफिया सुभाष पाल समाजवादी पार्टी से जुड़ा नेता है जिस पर आज पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए उनके गुर्गों को एक मामले में गिरफ्तार कर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक चालकों से अभद्रता करने पर सेमरा चौकी इंचार्ज राजेश सिंह ने सुहैल पुत्र मुईनुद्दीन निवासी काजीपुरा बिलग्राम , हसीन पुत्र हसीब निवासी जरौली शेरपुर बिलग्राम , नत्थू पुत्र होरीलाल निवासी घमोइया थाना सुरसा व पातीराम पुत्र मैक निवासी अमखेरवा थाना बेहटागोकुल को  गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि यह सुभाष पाल के स्कूल में काम करने वाले गुर्गे हैं जो इन के काले कारनामों में लिप्तता की आशंका से गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों को अभद्रता करने के मामले में 151 में निरुद्ध किया गया है। आशा जताई जा रही है कि फरार सुभाष पाल को गिरफ्तार करने में पुलिस का एक और शिकंजा सुभाष पाल पर कस गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad