अजीत चौधरी झाँसी
बबीना (झांसी)! एक तरफ तो सरकार देश में भ्रष्टाचार के खात्मे के लिये कई कदम उठा रही है तो उसी के विपरीत यह भ्रष्टाचार रूपी दानवो शहरों से लेकर गांवों की गलियों मे नजर आ रहा है जिसका सबसे बढ़ा उदाहरण कस्बा बबीना स्थित नया थाने की दीबार से लगे लकड़ी के डिब्बों पर देखने को मिल जायेगा जहां पर दलालों का खासा जमावड़ा सुबह से ही लग जाता हे और कोई भी कार्य बगैर दलालों की अनुमति के नहीं होता है जिससे कस्बा बबीना के लोग खासे परेशान है
गौरतलब हो की बबीना में जो लकड़ी के डिब्बों को यहां पर कई बर्षो से जमा हुआ है उसी के कारण उसके कई दलाल हो गये हैं और नया थाने का सारा कार्य वहीं लोग कर रहे है जिससे किसान खासे परेशान है लोगों ने बताया की रिपोट लिखबाने के नाम पर बसूली कि जाती है
No comments:
Post a Comment