किचन में शाहरुख की बेटी सुहाना ने बनाया नूडल्स, देखिए तस्वीरें… | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 12 January 2018

किचन में शाहरुख की बेटी सुहाना ने बनाया नूडल्स, देखिए तस्वीरें…

सुहाना की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वह नूडल्स बनाते हुए दिख रहीं हैं फोटो को देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि सुहाना लेट नाइट घर में कुछ पकाने के लिए नूडल्स को चुना। नए साल में बॉलीवुड के कई सुपर किड्स अब डेब्यू करने की तैयारी में है तो वहीं किंग खान शाहरुख की बेटी सुहाना कुछ अलग ही तरह से सुर्खियों में बनी रहती हैं कभी उनके कपड़ों को लेकर तो कभी दोस्तों के साथ देखे जाने पर लेकिन इस बार सुहाना किचन के कुक करते हुए वायरल हो गईं।

दुश्मनी भूल गले मिलीं कंगना, लेकिन ये बोल गयी मजाक मजाक में करन को…

यह फोटो आपको अपने बचपन की जरूर याद दिलाएंगी जब भूख लगने पर खुद देर रात किचन में घुसकर पकाने में लग जाते थे कुछ ऐसा ही सुहाना को करते हुए देखा जा सकता है मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाली सुहाना की इन दिनों छुट्टियां चल रही है इस फोटो में साफ झलक रहा कि कुकिंग करते हुए सुहाना काफी खुशदिल दिखाई दे रही हैं।

जानें, करीना और सैफ का लाड़ला बेटा तैमूर का निकनेम…

हाल ही में शाहरुख खान ने ट्वीट करके यह खुलासा किया था कि छुट्टियों के बाद आर्यन-सुहाना के कालेज और स्कूल खुलने पर मुझे काफी बुरा लगता है शाहरुख के 19 साल के बड़े बेटे आर्यन इस दौरान कैलिफोर्निया से फिल्म मेकिंग का कोर्स कर रहे हैं हालांकि अभी अबराम भी सुहाना के ही स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं अबराम अभी सिर्फ 5 साल के हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad