अलीगढ़ के एक इस्लामिक स्कूल की कक्षा दो की किताब में जाकिर नाइक है हीरो | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 12 January 2018

अलीगढ़ के एक इस्लामिक स्कूल की कक्षा दो की किताब में जाकिर नाइक है हीरो

 


अलीगढ़। योगी के प्रदेश में इस्लामी मजहबी गुरु जाकिर नाइक को यहां के महानगर इस्लामिक मिशन स्कूल में हीरो के रूप में पढ़ाया जा रहा है। वहीं, मामला सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन अगले सेशन से जाकिर नाइक को सिलेबस से हटाने की बात कर रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारी मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का दावा कर रहे हैं।

अलीगढ़ के दोदपुर स्थित इस्लामिक स्कूल की कक्षा दो में इल्म-ए-उन नफे नामक पुस्तक पढ़ाई जा रही है। इस पुस्तक के पाठ नंबर 22 का नाम हीरोज ऑफ इस्लाम है। पाठ में इसरार अहमद, हारून याहया, मौलाना तारिक जमील,एस अब्दुल्ला तारिक, यूसुफ एसेट्स, बिलाल फिलिप, मौलाना कलीम सिद्दकी, शेख अहमद दीदत के साथ ही जाकिर नाइक का भी जिक्र किया गया है। इस किताब में आतंकियों को वैचारिक शह देने के आरोपी जाकिर नाइक को एक हीरो के रूप में पढ़ाया जा रहा है।

स्कूल प्रबंधक शोहिल ने बताया कि यह पुस्तक दो साल पहले छापी गई थी, उस वक्त जाकिर नाइक पर कोई आरोप नहीं था। अब नए सत्र में जाकिर नाइक को निकाल दिया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामला जानकारी में आया है। स्कूल के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस बात की भी जांच कराई जाएगी कि स्कूल के पास इस तरह से अपनी किताब छापकर पढ़ाने की अनुमति है या नहीं। यहां की पूर्व छात्रा हमना डेनिश ने बताया कि पिछले साल 2017 तक इस्लामिक मिशन स्कूल में उसके पढ़ने तक विवादित जाकिर नाइक के बारे में स्कूल में पढ़ाया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad