IAS अफसर की गोल्‍फर बेटी गाय पालकर कर रही है ऑरगेनिक फार्मिंग | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 9 January 2018

IAS अफसर की गोल्‍फर बेटी गाय पालकर कर रही है ऑरगेनिक फार्मिंग

लखनऊ। यूपी के लखनऊ की रहने वाली वैष्णवी 5 साल से ज्यादा समय अमेरिका के शिकागो में रही। वैष्णवी सिन्हा ने प्रोफेशनल तौर पर गोल्फ खेला लेकिन इंडिया लौटकर वो गाय पाल रही हैं और
वैष्णवी का जन्म 6 दिसंबर 1990 को लखनऊ में हुआ। उनके पिता आलोक सिन्हा IAS ऑफिसर हैं और मां प्रीति हाउस वाइफ। वैष्णवी 2 बहनें हैं। छोटी बहन शाम्भवी का खुद का स्टार्टअप है।
वैष्णवी बताती हैं कि वो शुरू से पढ़ने में काफी अच्छी थी। डीपीएस नोएडा से 2008 में 12वीं पास किया। फिर आगे की पढ़ाई के लिए शिकागों के परड्यू यूनिवर्सिटी चली गई। 5 साल तक वहां पढ़ाई की, साथ में गोल्फ की प्रैक्टिस भी करती रही।
ग्रेजुएशन करने के बाद उसने अमेरिका में ही 2 साल तक प्रोफेशनली गोल्फ खेला। 2015 में वैष्णवी शिकागो से इंड‍िया वापस आ गई।
एक दिन परिवार के साथ खाना खाते वक्त उनके पापा ने लीक से हटकर काम करने की सलाह दी।
वैष्णवी के पिता ने नोएडा में 40 एकड़ से ज्यादा जमीन ली थी। उनके पिता को देशी गाय बहुत पंसद थी। उन्होंने गाय खरीदकर बिजनेस करने को कहा। जिसके बाद 2017 में 10 गायें खरीदीं।
अभी उनके पास पास 21 गायें हैं जो हर रोज 50 से 60 लीटर दूध देती हैं। इस बीच वैष्णवी ने जीरो बजट ऑरगेनिक फार्मिंग के बारे में सुना और उस पर काम करना शुरू किया। आज गाय के गोबर से खाद बनाकर उसी से जीरो बजट प्राकृतिक खेती करती हैं।
वैष्णवी ने 2018 में 120 गायें पालने का लक्ष्य रखा है। साथ ही 1.4 करोड़ रुपए टर्न ओवर का भी टारगेट फिक्स किया है।
-एजेंसी

The post IAS अफसर की गोल्‍फर बेटी गाय पालकर कर रही है ऑरगेनिक फार्मिंग appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad