नई दिल्ली। Pearl Group के मालिक निर्मल सिंह भंगू की 472 करोड़ की संपत्ति ED ने की जब्त कर ली है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पर्ल ग्रुप के मालिक निर्मल सिंह भंगू की 472 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जब्त कर ली है.
ईडी ने भंगू सिंह की ये प्रॉपर्टी मनी लॉन्ड्रिग के मामले में जब्त की है. इसमें ऑस्ट्रेलिया के दो होटल्स और जमीनों को जब्त किया गया है. भंगू सिंह पर आरोप है कि उसने ये प्रॉपर्टी पौंजी स्कीम्स से इकट्ठाकी है. भंगू ने लोगों से हजारों करोड़ रुपये इकट्ठा करके विदेशों में लगाया.
इस मामले में सीबीआई पहले ही निर्मल सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है. सीबीआई ने 45,000 करोड़ के घोटाले में पर्ल्स ग्रुप के चेयरमैन सहित चार को गिरफ्तार किया. करीब एक हजार करोड़ की प्रापर्टी को पहले ही जब्त कर चुकी है. निर्मल सिंह के भारत में भी हजारों एकड़ जमीन और सौ से ज्यादा बैंक खाते सीज कर चुकी है.
यह मामला देशभर में 5.5 करोड़ निवेशकों से करीब 45,000 करोड़ रुपये जुटाने का था. सीबीआई ने भंगू के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) तथा 420 (धोखाधड़ी) की धाराओं में मामला किया है. Pearl Group ने निवेशकों को भारी रिटर्न का लालच देकर उनसे धन जुटाया गया था.
– एजेंसी
The post Pearl Group के मालिक निर्मल सिंह भंगू की 472 करोड़ की संपत्ति ED ने की ज़ब्त appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment