दोनों ने ही अपने-अपने इंस्टग्राम पर हॉलिडे एन्जॉय करते कई फोटोज शेयर की है। देबिना ने एक फोटो शेयर की है जिसमें गुरमीत उन्हें किस कर रहे हैं। टीवी के राम और सीता यानी गुरमीत चौधरी और देबिना बैनर्जी इन दिनों यूरोप में हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं। वे यहां पिछले 4-5 दिनों से हैं।
इस फोटो पर उन्होंने कैप्शन दिया When I can take ur breath away than the breathtakingly beautiful city एक और फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा If you want to make a picture postcard of yourself #London it is गुरमीत ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा
London की Aankh
#london #londoneye उन्होंने एक और फोटो शेयर किया इसपर उन्होंने लिखा ‘Here I m in #Brussels. The political capital of Europe Nothing political here in my trip but I m having a lot of fun’ टीवी सीरियलों के साथ फिल्मों में भी किया है गुरमीत ने काम…




No comments:
Post a Comment