सेंसेक्स 162 अंक कमजोर, निफ्टी 10500 से नीचे फिसलकर हुआ बंद | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 28 February 2018

सेंसेक्स 162 अंक कमजोर, निफ्टी 10500 से नीचे फिसलकर हुआ बंद

नई दिल्ली। शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 162 अंक की कमजोरी के साथ 34184 के स्तर पर और निफ्टी 61 अंक की कमजोरी के साथ 10492 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.07 फीसद और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.11 फीसद की कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, आईटी और पीएसयू शेयर्स को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। बैंक (0.91 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.80 फीसद), एफएमसीजी (0.80 फीसद), मेटल (0.74 फीसद), फार्मा (0.25 फीसद) और रियल्टी (0.11 फीसद) की कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 21 हरे निशान में और 29 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी इंफोसिस, यूपीएल, आइशर मोटर्स, डॉ रेड्डी और एशियनपेंट के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट आइसीआइसीआइ बैंक, वेदांता लिमिटेड, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलिवर और एलटी के शेयर्स में हुई है।

शेयर बाजार में दिनभर से चल रही के बाद करीब 3 बजे रिकवरी देखने मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 82 अंक की कमजोरी के साथ 34263 के स्तर पर और निफ्टी 29 अंक की कमजोरी के साथ 10525 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.07 फीसद और स्मॉलकैप में 0.11 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है। इस दौरान सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग शेयर्स में ही देखने को मिल रही है।

शेयर बाजार में जारी गिरावट के चलते करीब 11 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 141 अंक की कमजोरी के साथ 34209 के स्तर पर और निफ्टी 50 अंक की कमजोरी के साथ 10504 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.22 फीसद और स्मॉलकैप में 0.30 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है। इस दौरान सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग शेयर्स में ही देखने को मिल रही है।

भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स 225 अंक की गिरावट के साथ 34100 के नीचे फिसल गया। वहीं निफ्टी ने 75 अंक से ज्यादा गिरावट के साथ 10500 के अहम स्तर को तोड़ दिया। वहीं बैंक निफ्टी में 325 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। बाजार में आई इस भारी गिरावट की वजह ग्लोबल मार्केट की कमजोरी है। वहीं घरेलू स्तर पर सरकारी बैंकों में छाई बिकवाली और रुपए की कमजोरी भी शेयर बाजार की गिरावट को और गहरा कर रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.99 फीसद की गिरावट के साथ 22167 के स्तर पर, चीन का शांघाई 1.27 फीसद की गिरावट के साथ 3250 के स्तर पर, हैंगसैंग 1.67 फीसद की गिरावट के साथ 30746 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.82 फीसद की गिरावट के साथ 2435 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad