बाजारों में छाया होली का रंग, नुक्कड़ों पर रखी सजी होलिका | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 27 February 2018

बाजारों में छाया होली का रंग, नुक्कड़ों पर रखी सजी होलिका

जौनपुर। होलिका दहन एक मार्च को होगा। होलिका दहन में मात्र दो दिन बाकी हैं। ऐसे में लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है। शहर की गलियों व नुक्कड़ पर होलिका सजने लगी हैं। कई जगह पर अभी से लकड़ी रख कर लोगों ने होलिका दहन की तैयारी शुरू कर दी है तो यही स्थिति अन्य मुहल्लों में है। जहां पर सड़कें कम चौड़ी हैं, वहां पर अभी सड़कों पर तो लकड़ी नहीं रखी है, लेकिन युवा अभी से तैयारी में जुट गए हैं। इसके साथ में बाजारों में भी होली की रंगत नजर आने लगी है। दुकानदारों ने रंगों एवं गुलाल के पुराने स्टॉक को निकाल लिया है तो शहर की प्रमुख राहों पर सोमवार से ही फड़ सज गई।

पिचकारी एवं रंगों की दुकानें सड़कों पर नजर आ रही हैं। तरह-तरह के मास्क भी हैं बाजार में इधर बाजार में होली के पर्व को लेकर तरह-तरह के मास्क भी आए हैं। कई तरह के बालों के विग के साथ में बाजार में इस बार नए मास्क आए हैं। दस रुपये से लेकर चार सौ रुपये तक की कीमत वाले इन मास्क की बच्चों एवं युवाओं में खासी डिमांड है। बाजार में नई डिजाइन की पिचकारी भी छाई हुई हैं। ड्राई फ्रूट्स की भी बढ़ी डिमांड, होली के पर्व पर घर में गुझिया एवं अन्य पकवान भी बनाए जा रहे हैं। इसको लेकर परचून की दुकानों पर ड्राई फ्रूट्स की बिक्री में इजाफा हुआ है। वहीं होली पर चिरौंजी, काजू एवं अन्य ड्राई फ्रूट्स की मांग को देखते हुए कई कंपनियों ने भी विशेष पैकेट बाजार में उतारे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad