हरदोई के अभिषेक शुक्ल ने मार्शल आर्ट में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम किया रोशन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 2 February 2018

हरदोई के अभिषेक शुक्ल ने मार्शल आर्ट में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम किया रोशन

बधाईयों का सिलसिला जारी

हरदोई-02 फरवरी स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले 63 वें नेशनल स्कूल वोविनाम मार्शल आर्ट चैंपियनशिप लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में अभिषेक शुक्ल ने कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है ।स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले अंडर-19 चैंपियनशिप 2017- 18 के लिए 63 वें नेशनल स्कूल वोवी नाम मार्शल आर्ट का आयोजन लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 28 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित हुआ था। जिसमें हरदोई निवासी अभिषेक शुक्ला पुत्र स्वर्गीय सुधीर शुक्ला ने 65 किलोग्राम भारवर्ग में प्रतिभाग किया था। इसमें अभिषेक शुक्ला ने कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। मार्शल आर्ट कोच कुलदीप अवस्थी ने बताया कि इससे पहले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में तीन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें माणिक बंसल, संग्राम सिंह व अभिषेक शुक्ला ने दो स्वर्ण पदक व एक रजत पदक हासिल किया था। उनकी इस कामयाबी से उनके घर पर बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। अभिषेक शुक्ल ने बताया कि उनकी जीत का श्रेय उनके स्वर्गीय पिता और माता जी के आशीर्वाद से संभव हो सका है। अभिषेक ने बताया कि आने वाली प्रतियोगिताओं में वे कड़ी मेहनत करेंगे और जिले का नाम रोशन करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad