अलीगढ़। बेहतरीन गेंदबाजी व क्षेत्ररक्षण के समन्वय से नौरंगीलाल राजकीय इंटर काॅलेज ने सरस्वती विद्या मंदिर को 8 विकेट से शिकस्त देकर लाला अमर नाथ मैमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया। शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल द्वारा आयोजित लाला अमर नाथ मैमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में नौरंगीलाल राजकीय इंटर काॅलेज व सरस्वती विद्या मंदिर, कासिमपुर के मध्य खेले गए मैच का शुभारम्भ आईआईएमटी मैनेजमेंट संकाय विभागाध्यक्षा डाॅ इंदू सिंह, टूर्नामेंट संयोजक कुलदीप गौड ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि डाॅ इंदू सिंह ने नौरंगीलाल राजकीय इंटर काॅलेज व सरस्वती विद्या मंदिर के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। नौरंगीलाल राजकीय इंटर काॅलेज के कप्तान गोपाल सिंह ने टाॅस जीतकर सरस्वती विद्या मंदिर को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। खराब शुरूआत के कारण सरस्वती विद्या मंदिर के खिलाड़ी जल्दी-जल्दी आउट होते चले गए। सरस्वती विद्या मंदिर की पूरी टीम आकाश के 15 रन, जसवंत-अभिषेक के 7-7 रन के योगदान के बल पर मात्र 10.5 ओवर में केवल 59 रन पर आॅल आउट हो गई। आक्रामक गेंदबाजी दिखाते हुए नौरंगीलाल के कप्तान गोपाल सिंह ने 4 विकेट, लोकेश कुमार ने 3 विकेट, शहबाज़ खान ने 2 विकेट चटकाकर सरस्वती विद्या मंदिर की टीम को ढेर कर दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए नौरंगीलाल की टीम ने बड़ी आसानी से मात्र 5.5 ओवर में 2 विकेट खोकर मैच को जीत लिया। नौरंगीलाल के अमीत कुमार ने शानदार 37, प्रदीप कुमार ने 7, करन कुमार ने 4 रनों का योगदान दिया। सरस्वती विद्या मंदिर के विकास ही केवल 1 विकेट ले पाए व 1 रन आउट हुआ। मैच में 4 विकेट लेकर कप्तानी पारी खेलने वाले नौरंगीलाल के गोपाल सिंह को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया। इस प्रकार नौरंगीलाल ने सेमी फाइनल में जगह पक्की कर ली। आगामी 4 फरवरी को नौरंगीलाल राजकीय इंटर काॅलेज व डीपीएस के मध्य दूसरा सेमीफाइल खेला जाएगा। कल (आज) 3 फरवरी को एएमयू सिटी स्कूल व राधा इंटरनेशनल स्कूल इगलास के मध्य पहला सेमीफाइनल खेला जाऐगा। मैच में स्कोरिंग व कमेंट्री सिद्धांत शर्मा, अम्पायरिंग नरेशबाबू व राहुल कुमार वर्मा ने की। इस दौरान प्रो अमर चंद्रा, नदीम शरीफ, चाहर एकेडमी मैनेजर सुधीर शर्मा, नागेंद्र सिंह, विपुल पाठक, करूण प्रकाश, विपिन कुमार, राजेश कुमार, चेतन कुमार आदि उपस्थित थे।
Post Top Ad
Friday, 2 February 2018
सरस्वती विद्या मंदिर को शिकस्त दे नौरंगीलाल भी पहुंचा सेमी फाइनल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment