सण्डीला/हरदोई 02 फरवरी भारतीय जनता पार्टी के काबीना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य संडीला तहसील के लुकमान खेड़ा गांव से वापसी करते समय सण्डीला नगरपालिका नगर पालिका परिषद का उद्घाटन किया पत्रकारों से रूबरू होते हुए काबीना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा सण्डीला नगरपालिका का विकास सर्व प्रथम है और चेयरमैन की तारीफ करते हुए बताया कि यह कई बार चेयरमैन रह चुके हैं इससे इनको काफी तजुर्बा है नगर के विकास को लेकर सण्डीला को जिला बनाए जाने पर पत्रकारों के सवाल पर काबीना मंत्री ने बताया कि यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि अपनी बात को सरकार तक पहुंचाएं मुझसे जो भी मदद होगी मैं वह करूंगा ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह मुद्दा केंद्र सरकार का है और इस पर भी वह माननीय मुख्यमंत्री जी से कहकर ट्रेनों को रुकवाने कि कोशिश करेंगे उन्होंने बताया जब से मैं श्रम विभाग मंत्री बना हूं तब से ये कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिले सण्डीला नगर पालिका बोर्ड की तरफ से एक काबीना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या को एक पत्र दिया और उस पत्र में बताया यहां पर एक रोजगार मेला होना चाहिए और कॉन्फ्रेंस में सवालों का जवाब देते हुए कहा सण्डीला बेनीगंज से जाती हुई रास्ता जो धार्मिक स्थल नैमिष को जोड़ती है वह रोड बहुत खराब है जिसे जल्द से जल्द बनवाने को लेकर काम किया जाएगा कार्यक्रम में सभी सभासदो के साथ सभी नगर पालिका कर्मचारी और कई मोअज्जिज लोग मौजूद रहे
Post Top Ad
Friday, 2 February 2018
सण्डीला नगरपालिका का विकास सबसे-पहले स्वामी प्रसाद मौर्या
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment