हरदोई/02फरवरी यूपी के कासगंज में हुई हिंसा को लेकर एक समुदाय विशेष और सरकार के खिलाफ फेसबुक पर अमर्यादित टिप्पणी करना एक रोडवेज़ के कर्मचारी को महंगा पड़ गया प्रशासन ने अभद्र टिप्पड़ी करने वाले कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी सेवाएं समाप्त कर दी हैं और अब पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश में जुटी है ।मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कोतवाली शहर इलाके का है जहां रोडवेज बस परिचालक सलमान ने अपनी फेसबुक वाल पर कासगंज में हुई हिंसा को लेकर एक संप्रदाय विशेष और सरकार के खिलाफ अमर्यादित पोस्ट डाली थी जिसके पश्चात इसको लेकर हड़कंप मच गया।कुछ सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से इस पूरे मामले की शिकायत की थी। प्रशासन ने तत्काल ही इस पर तत्परता दिखाते हुए रोडवेज बस परिचालक सलमान के खिलाफ कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज करा दिया और जिलाधिकारी के आदेश पर बस चालक की संविदा भी समाप्त कर दी गई। इस बारे में प्रशासन का तर्क है कि इस तरह की पोस्ट से लोगों की भावनाएं आहत होती हैं जिससे सौहार्द बिगड़ने का खतरा पैदा हो जाता है इसलिए रोडवेज बस संविदा कर्मी के खिलाफ प्रशासन ने कार्यवाही की है इस प्रशासनिक कार्यवाही के बाद आरोपी संविदा कर्मी फरार है और पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश में जुटी है ।
Post Top Ad
Friday, 2 February 2018
Home
tarunmitra
कासगंज घटना पर अमर्यादित टिप्पणी पड़ी महंगी रोडवेज कर्मी की संविदा समाप्त मुकदमा दर्ज़
कासगंज घटना पर अमर्यादित टिप्पणी पड़ी महंगी रोडवेज कर्मी की संविदा समाप्त मुकदमा दर्ज़
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment